Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजली बिल होगा जीरो! सोलर पैनल लगाने पर सरकार मोटी सब्सिडी भी दे रही; सिर्फ यहां करें आवेदन

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 04:28 PM (IST)

    मीरजापुर के चुनार तहसील परिसर में प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना के प्रचार हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। चेयरमैन मंसूर अहमद और तहसीलदार इवेंद्र कुमार ने शिविर का उद्घाटन किया। योजना से बिजली की खपत में बचत और अतिरिक्त ऊर्जा को ग्रिड में भेजकर आय अर्जित करने की जानकारी दी गई। लगभग 50 लोगों ने योजना के लिए आवेदन किया।

    Hero Image
    पीएम सूर्य घर बिजली योजना से मुफ्त बिजली संग करें आय अर्जित।

    जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर)। चुनार तहसील परिसर में प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन नपा चेयरमैन मंसूर अहमद व तहसीलदार इवेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान लगभग 50 लोगों ने आवेदन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेयरमैन ने कहा कि पीएम सूर्य घर योजना सरकार की महत्वाकांक्षी पहल है। इसके माध्यम से बिजली की खपत में दो तिहाई तक की बचत संभव है। तहसीलदार ने आमजन से अपील की कि वे बिजली की बचत व स्वच्छ ऊर्जा के लिए अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर सोलर रूफटॉप अवश्य लगवाएं।

    नेडा के पीओ राजीव सिंह ने सौर ऊर्जा अपनाने के फायदे गिनाते हुए बताया कि इससे न केवल बिजली बिल में कमी आती है बल्कि अतिरिक्त आय भी अर्जित की जा सकती है।

    हनुमत सोलर के विकास पटेल ने बताया कि छतों पर लगाए गए सोलर रूफटॉप पैनल से मुफ्त बिजली का उपभोग करने के साथ ही अतिरिक्त ऊर्जा को ग्रिड में भेजकर आय अर्जित करना संभव है।