नवरात्र से पहले विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं को मिलेगा फुटओवर ब्रिज का तोहफा, 8 करोड़ की लागत से हुआ तैयार
मिर्ज़ापुर के विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर नवरात्रि से पहले 8 करोड़ की लागत से बना फुट ओवरब्रिज श्रद्धालुओं को मिलेगा। 12 मीटर चौड़ा और 80 मीटर लंबा यह पुल यात्रियों को डीएफसी लाइन की ओर आने-जाने में सुविधा देगा। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन का पुनर्विकास किया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, मीरजापुर। विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर शारदीय नवरात्र मेला शुरू होने के पूर्व आठ करोड़ की लागत से 12 मीटर चौड़ा व 80 मीटर लंबा फुट ओवरब्रिज श्रद्धालुओं को सौगात के रूप मे मिलेगा। इसके लिए निर्माण कार्य तेजी के साथ कराया जा रहा है जो जल्द ही पूर्ण होकर श्रद्धालुओं के लिए चालू कर दिया जाएगा। यह फुटओवर रेलवे स्टेशन के अलावा डीएफसी लाइन की तरफ सर्कुलेटिंग एरिया की ओर आने जाने में रेलयात्रियों को काफी हद तक सहूलियत होगी। इसमें तीन तरफ उतरने व चढने लिए 12 मीटर चौड़ी सीढ़ी बनाई गई है।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों से विभिन्न प्रांतों व जनपदों से आने वाले श्रद्धालुओं को एयरपोर्ट जैसी सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे संकल्पित है। इसी क्रम में रेल प्रशासन की ओर से पुनर्विकास कराया जा रहा है। ऐसे में विंध्याचल स्टेशन पर भी आठ करोड़ की लागत से रेलवे ब्रिज लाइन विभाग की ओर से 12 मीटर चौड़ा व 80 मीटर लंबा फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। हालांकि, बीच में किन्ही कारणों से निर्माण कार्य रूक गया था, लेकिन आगामी शारदीय नवरात्र मेला को देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल ने विंध्यधाम में अत्यधिक भीड़ होने की संभावना को देखते तत्काल निर्माण कार्य को शुरू करा दिया, जो लगभग पूर्ण हो चुका है। सिर्फ फीनिशिंग का कार्य शेष रह गया है उसे भी पूरा करा कर नवरात्र में श्रद्धालुओं के लिए चालू कर दिया जाएगा।
इस फुट ओवरब्रिज को प्लेटफॉर्म एक और दो-तीन के अलावा डीएफसी लाइन की तरफ उतरने चढ़ने के लिए सीढियों का भी निर्माण कराया गया है। जिससे अत्यधिक भीड़ होने पर किसी यात्रियों को आने जाने में परेशानी न होने पाए।
रेल प्रशासन की ओर से 12 मीटर चौड़ा व लगभग 80 मीटर लंबा फुटओवर ब्रिज का निर्माण कराया गया है। विंध्याचल में स्थित मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने के लिए आने श्रद्धालुओं के लिए शारदीय नवरात्र मेले में चालू कर दिया जाएगा।-अमित कुमार सिंह, जनसंपर्क अधिकारी, एनसीआर प्रयागराज मंडल
यह भी पढ़ें- सरकार का बड़ा तोहफा! 75% सब्सिडी पर रेशम की खेती; ये महिलाएं रातों-रात बन रही हैं आत्मनिर्भर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।