Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक खाता आधार से मैपिग नहीं होने पर नहीं होगी फीडिग

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 02 Apr 2022 04:04 PM (IST)

    जागरण संवाददाता मीरजापुर यदि किसान के बैंक खाते का उसके आधार से मैपिग नहीं है तो उ

    Hero Image
    बैंक खाता आधार से मैपिग नहीं होने पर नहीं होगी फीडिग

    जागरण संवाददाता, मीरजापुर : यदि किसान के बैंक खाते का उसके आधार से मैपिग नहीं है तो उसकी फीडिग नहीं हो पाएगी। किसान तत्काल बैंक खाते को आधार से मैपिग करा लें। किसान आधार से बैंक मैपिग जांचने के लिए पंजीकरण पोर्टल के स्टेप छह में जाकर आधार नंबर फीड करके चेक कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला खाद्य विपणन अधिकारी धनंजय सिंह ने सभी क्रय केंद्र प्रभारियों को इस बाबत निर्देश जारी किया है। यदि कार्य में बैंक अथवा कर्मचारी द्वारा असहयोग किया जा रहा है तो क्रय रसीद, बैंक शाखा का नाम संस्था प्रभारियों को वाट्सएप करें उसका त्वरित निस्तारण कराएं। यदि किसी कारणवश आपके अंगूठे से आधार सीडिग नहीं हो रही हो तो पोस्ट आफिस में अपना नया खाता खुलवा लें। मोबाइल नंबर की ओटीपी से तत्काल केवाईसी और एनपीसीआइ मैपिग की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है। किसानों को गेहूं का समर्थन मूल्य 2015 रुपया प्रति क्विटल भुगतान आधार लिक्ड बैंक खाते में किया जाएगा। मंडल के 112 क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद की जाएगी। जनपद मीरजापुर में 47, सोनभद्र में 45 और भदोही में 20 सहित 112 क्रय केंद्र बनाए गए हैं।