मीरजापुर में पीईटी परीक्षा के दौरान कालर के नीचे ब्लूटूथ लगाकर नकल करते पकड़ाया परीक्षार्थी
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित पीईटी परीक्षा में मीरजापुर के एक केंद्र पर एक परीक्षार्थी को ब्लूटूथ डिवाइस का उपयोग करके नकल करते हुए पकड़ा गया। कक्ष निरीक्षक ने शक होने पर उसे पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया गया। केंद्र अधीक्षक ने परीक्षार्थी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

जागरण संवाददाता, मीरजापुर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) शनिवार को जनपद के 25 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच हुई।
मिश्री लाल इंटर कालेज कोन में पहली पाली में कालर के नीचे ब्लूटूथ लगाकर नकल करते परीक्षार्थी कुलदीप यादव को कक्ष निरीक्षक उदयकांत दुबे ने शंका होने पर पकड़ा।
यह भी पढ़ें : Chandra Grahan 2025 : चंद्रग्रहण से मेष, वृष, कन्या, धनु राशि वालों को मिलेगा सुख-सौभाग्य, जानें सभी राशियों का हाल...
इसके बाद केंद्र अधीक्षक कृष्ण कुमार सिंह को सूचना दिया। सेक्टर मजिस्ट्रेट डिप्टी कलेक्टर संजीव कुमार यादव और स्टैटिक मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सिंह ने कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया। केंद्र अधीक्षक ने कुलदीप यादव पुत्र फूलचंद्र यादव, नरायनपुर कला, रानीगंज प्रतापगढ़ के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दिया है।
वहीं जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, एडीएम वित्त व राजस्व अजय कुमार सिंह ने नगर के एएसजे जुबली इंटर कालेज, जीडी बिनानी कालेज आदि केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान सीसी टीवी कंट्रोल रुम से भी परीक्षा कक्षों की गतिविधियों की जानकारी ली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।