Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulldozer Action: मिर्जापुर में अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर, अवैध दुकानों को किया गया ध्वस्त... लोगों में मची खलबली

    Updated: Tue, 10 Dec 2024 06:15 PM (IST)

    मिर्जापुर के बाजारों में अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए नगर पालिका प्रशासन ने अभियान चलाया। मंगलवार को चले इस अभियान के दौरान जेसीबी चलाकर अतिक्रमण हटाया गया। नगर में चला बुलडोजर एक्शन देखकर लोगों में खलबली मच गई। कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया। बता दें कि नगर पालिका प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए पहले से ही नोटिस दिया था।

    Hero Image
    मिर्जापुर में पालिका प्रशासन ने अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया। (तस्वीर जागरण)

    संवाद सूत्र, अहरौरा (मिर्जापुर)। मिर्जापुर के बाजारों से अवैध स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए मंगलवार को पुलिस, राजस्व व पालिका प्रशासन ने अभियान चलाया। नायब तहसीलदार गरिमा यादव व अधिशासी अधिकारी अमिता सिंह के नेतृत्व में चले इस अभियान के दौरान मल्लाही टोला में किए गए अतिक्रमण को जेसीबी चलाकर (Bulldozer Action)  हटाया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर में चला बुलडोजर एक्शन

    मंगलवार की दोपहर नगर पालिका प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की तो नगर में खलबली मच गई। सड़क की पटरियों और नाली के ऊपर अवैध रूप से अतिक्रमण किए हुए लोगों ने खुद से अतिक्रमण को हटाना शुरू किया।

    अतिक्रमण हटाओ की कार्रवाई के दौरान लोगों ने जताई नाराजगी

    कुछ लोगों ने इसे लेकर विरोध दर्ज करना शुरू कर दिया। स्टेट हाईवे पांच-ए पर फ्लाईओवर से शुरू हुआ अभियान कृषि उत्पादन मंडी समिति तक चला।

    इसे भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में एक साथ कई जगहों पर गरजा बुलडोजर, मची अफरा-तफरी; अधिकारियों ने दी ये हिदायत

    सड़कों को चौड़ा रखना हमारी प्राथमिकता है- ईओ

    इस संबंध में ईओ अमिता सिंह ने बताया कि नगर की सड़कों को चौड़ा रखना प्राथमिकता है। कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है, जिसे हटाने की कार्रवाई की जा रही है।

    पहले से दिया गया था नोटिस, फिर भी नहीं हटाए अतिक्रमण

    उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए लोगों को पूर्व में सूचना दी गई थी, लेकिन लोगों ने इस पर अमल नहीं किया। इस वजह ले मंगलवार को जेसीबी चलाकर अतिक्रमण को हटाया गया है। कहा कि दोबारा अतिक्रमण करते हुए पाए जाने पर दोषी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

    बुलडोजर के हटते ही अतिक्रमण होना हुआ शुरू

    नगर पालिका प्रशासन का बुलडोजर हटते ही फिर से उसी स्थान पर मनबढ़ों ने अतिक्रमण करना शुरू कर दिया। जिसे लेकर नागरिकों में काफी नाराजगी देखने को मिली। वहीं, लोगों का आरोप है कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है।

    अतिक्रमण की वजह से रुके पड़े हैं विकास कार्य

    वहीं, नगर के कई स्थानों पर चल रहे विकास कार्य अतिक्रमण की वजह से रुके पड़े हैं। जिसे हटाने की कोई कार्रवाई नगर पालिका प्रशासन द्वारा नहीं किया गया है।

    इसे भी पढ़ें- Bulldozer Action: घर के बाहर चला बुलडोजर, चबूतरे को तोड़ गई टीम; पीड़ित ने क्यों लगाया ये आरोप