Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: मुख्यमंत्री योगी आज सहारनपुर और मेरठ में, 15 योजनाओं के लोकार्पण का कार्यक्रम

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 08:38 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को सहारनपुर का दौरा करेंगे। वे जनप्रतिनिधियों से मिलेंगे मंडलीय समीक्षा करेंगे और स्मार्टसिटी परियोजना की 15 योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री सरसावा एयरपोर्ट पर सुबह 1030 बजे पहुंचेंगे। इसके बाद वे मेरठ जाएंगे जहां मोहिउद्दीनपुर में इंटीग्रेटेड टाउनशिप का भूमि पूजन करेंगे और महिला लाभार्थियों को सम्मानित करेंगे। शाम को ऊर्जा भवन में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।

    Hero Image
    UP News: मुख्यमंत्री योगी आज सहारनपुर और मेरठ में

    जागरण संवाददाता, मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार सुबह सहारनपुर आएंगे। यहां उनका जनप्रतिनिधियों से मुलाकात के साथ ही मंडलीय समीक्षा और स्मार्टसिटी परियोजना की 15 योजनाओं के लोकार्पण का कार्यक्रम है। 

    मुख्यमंत्री सुबह करीब 10:30 बजे सरसावा एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगे। इसके बाद जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद शाम 3:55 बजे मेरठ के लिए उड़ान भरेंगे।

    मुख्यमंत्री 4:30 बजे हेलीकॉप्टर से मोहिउद्दीनपुर पहुंचेंगे। यहां वह मेरठ विकास प्राधिकरण की इंटीग्रेटेड टाउनशिप के भूमि पूजन के साथ साथ विभिन्न योजनाओं की महिला लाभार्थियों को सम्मानित करेंगे। 

    यहां से वह हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगे। इसके बाद ऊर्जा भवन के सभागार में मंडल के सभी जनपदों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि वह रात्रि विश्राम सर्किट हाउस करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें