Meerut News : मानदेय बढ़ने से शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों को मिली बड़ी राहत, बोले- MLC धर्मेंद्र भारद्वाज
Meerut News मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक दिवस पर शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाने की घोषणा की है। उन्होंने इसके लिए एक समिति का गठन करने का भी ऐलान किया है जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे थे उन्होंने इस घोषणा पर खुशी जताई है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक दिवस पर जहां एक ओर सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को कैशलेश चिकित्सा सुविधा की घोषणा देकर उनके चेहरे पर खुशी ला दी है, वहीं शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों को भी बड़ी राहत दी है।
शिक्षामित्र और अनुदेशकों को बेहद कम मानदेय मिलने के कारण उनके जीवन यापन में भी कठिनाई आती रही है। शिक्षामित्र और अनुदेशकों ने विभिन्न मंचों पर मानदेय बढ़ाने की मांग समय समय पर की है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने उनके मानदेय भी बढ़ाने की घोषणा की। इसके लिए उन्होंने एक समिति का गठन भी करने की घोषणा की है जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट देगी, जिसके आधार पर शिक्षामित्र और अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाया जाएगा। मुख्यमंत्री की घोषणा से शिक्षामित्र और अनुदेशकों के लिए लगातार मांग उठा रहे विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज ने भी राहत की सांस लेते हुए खुशी व्यक्त की है।
एमएलसी से मुख्यमंत्री से की थी मानदेय बढ़ाने की मांग
उन्होंने बताया कि शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों के मानदेय बढ़ाने की मांग उन्होंने सीधे मुख्यमंत्री से की थी। उन्होंने मानदेय को 20 से 25 हजार करने की मांग की थी। बताया कि इस बाबत दो बार लखनऊ जाना पड़ा। लखनऊ में शिक्षामित्रों और अनुदेशकों ने मुलाकात कर बताया कि वह लगातार जीवन यापन के लिए आवाज उठा रहे हैं। एमएलसी ने कई बार प्रमुख सचिव, डायरेक्टर एजुकेशन, बेसिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री से भी इस बाबत मुलाकात की जिसका परिणाम अब निकला है। धर्मेंद्र भारद्वाज ने सभी शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों को बधाई देते हुए जल्द ही राहत मिलने का भरोसा रखने को कहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।