Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ में ठगी का अनोखा मामला: तीन युवक और युवती घर में घुसे और महिला पर लगाए ये आरोप, ले गए 30 हजार रुपये

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 01:50 PM (IST)

    मेरठ के टीपीनगर में एक महिला से अनैतिक कार्य का आरोप लगाकर 30 हजार रुपये ठगे गए। पीड़िता संगीता के अनुसार तीन युवक और तीन युवती जिन्होंने खुद को क्राइम ब्रांच का सिपाही बताया उसके घर में घुसे और तलाशी लेने के बाद पैसे लेकर फरार हो गए। महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    अनैतिक कार्य का आरोप लगाकर महिला से 30 हजार रुपए ठगे

    जागरण संवाददाता. मेरठ। टीपीनगर की चन्दरलोक कॉलोनी में 6 लोगों ने अनैतिक कार्य करने का आरोप लगाते हुए घर में घुसकर एक महिला से 30 हजार रुपये ठग लिए l महिला ने थाने में शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है l

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन युवक और तीन युवती घर में खुद को सिपाही बताकर घुसे थे

    पीड़ित संगीता ने बताया कि शुक्रवार शाम को तीन युवक और तीन युवती उनके घर में घुस आए। आरोप है कि आरोपितों ने खुद को क्राइम ब्रांच के सिपाही बताकर उन पर अनैतिक कार्य करने का आरोप लगाते हुए घर की तलाशी लेने लगे l इसके बाद आरोपित उन्हें छोड़ने के नाम पर 30 हज़ार रुपये ठग कर ले गए l थाना प्रभारी अरुण मिश्रा का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी l