बहन से छेड़छाड़ करता था वेल्डर, भाई ने कनपटी पर पिस्टल सटाकर मार दी गोली; पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
यूपी के मेरठ में एकतरफा प्यार में युवती के भाई साजिद अंसारी ने वेल्डर साजिद अलवी की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपित साथी आफताब के सहयोग से शव को ठेले में डालकर थाने के बाहर छोड़कर फरार हो गया। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि हत्या के चार घंटे बाद पुलिस ने हत्यारोपित युवती के भाई को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

जागरण संवाददाता, मेरठ। एकतरफा प्यार में युवती के भाई ने वेल्डर की गोली मारकर हत्या कर दी। साथी के सहयोग से खून से लथपथ शव को ठेले में डालकर थाने के बाहर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने घेराबंदी कर चार घंटे बाद आरोपित को ततीना मार्ग से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपित के पैर में गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपित के कब्जे से हत्या में प्रयोग की गई 32 बोर की पिस्टल भी बरामद कर ली। हत्यारोपित का कहना है कि मृतक उसकी बहन को पिछले एक माह से परेशान कर रहा था। उसका घर से निकलना भी बंद हो गया था।
लाेहियानगर के जाहिदपुर गांव निवासी 25 वर्षीय साजिद अलवी पुत्र महबूब अलवी वेल्डर का काम करता था। मंगलवार की रात नौ बजे पड़ोस में रहने वाला साजिद अंसारी पुत्र जमील अंसारी उसे घर से बुलाकर बिजली बंबा बाइपास स्थित मिल्लत रेजीडेंसी के पास ट्यूबवेल पर ले गया। साजिद अंसारी के साथ उसका दोस्त महताब निवासी जाकिर कालोनी भी था। दस बजे तक तीनों ने बैठकर शराब पी। साजिद अलवी के नशे में होने पर साजिद अंसारी ने 32 बोर की पिस्टल कनपटी पर रखकर गोली मार दी।
उसके बाद घर के ठेला लेकर आया। ठेले में खून से लथपथ साजिद अलवी का शव रखकर थाने के बाहर पहुंच गया। उस समय एसएसपी सभी थाना प्रभारियों की ऑनलाइन मीटिंग कर रहे थे। साजिद अंसारी ने थाने के अंदर पहुंचकर पुलिसकर्मी को साजिद अलवी की हत्या की जानकारी दी। उसके नशे में होने पर पुलिसकर्मी यकीन नहीं कर सके। उसके बाद हत्यारोपित साजिद अंसारी वहां से निकल गया। थाने के बाहर ठेले में खून से लथपथ शव को देखकर पुलिस ने स्वजन को जानकारी दी। उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने साजिद अंसारी और उसके साथी आफताब को पकड़ने के लिए बिजली बंबा मार्ग पर ततीना गांव के समीप चेकिंग अभियान चलाया। रात करीब दो बजे बाइक पर सवार होकर साजिद अंसारी अपने साथी आफताब के साथ ततीना मार्ग से जा रहा था। पुलिस के घेराबंदी करने पर साजिद अंसारी ने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में गोली साजिद अंसारी के पैर में लग गई, जबकि अफजाल खेतों के रास्ते फरार हो गया। पुलिस ने मौके से पिस्टल, कारतूस और बाइक कब्जे में ले ली। साजिद अलवी के पिता ने साजिद अंसारी, उसके साथी आफताब परिवार के मुस्तफा और नदीम को नामजद कराया है।
बहन ने घर से निकलना बंद कर दिया था, इसलिए वेल्डर को मार डाला
साजिद अंसारी ने पूछताछ में बताया कि एक महीने से एकतरफा प्यार में साजिद अलवी उसकी बहन को परेशान कर रहा था। बहन ने स्वजन को जानकारी दी। तब साजिद अलवी को रोकने का प्रयास किया। समझाने के बाद भी वह नहीं माना। युवती को अकेले देखकर छेड़छाड़ करता था। साजिद अलवी से परेशान होकर हत्यारोपित साजिद की बहन ने घर से निकलना बंद कर दिया। बहन की परेशानी काे देखते हुए वेल्डर को घर से बुलाकर शराब पिलाई। उसके बाद हत्या कर दी।
वेल्डर की हत्या के चार घंटे बाद पुलिस ने घेराबंदी कर हत्यारोपित को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने बताया कि युवक उसकी बहन के साथ एक माह से छेड़छाड़ कर रहा था। परेशान होकर साजिद अलवी की हत्या का निर्णय लिया।- डॉ. विपिन ताडा, एसएसपी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।