Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ganga Expressway पर बिना अनुमति ही दौड़ने लगे वाहन, अधिकारियों तक पहुंची बात तो आनन-फानन में रोकने के लिए ऐसे किया जुगाड़

    By Anuj Sharma Edited By: Praveen Vashishtha
    Updated: Fri, 12 Dec 2025 08:00 PM (IST)

    मेरठ में गंगा एक्सप्रेसवे पर वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है। यह निर्णय सुरक्षा कारणों और रखरखाव के चलते लिया गया है। एक्सप्रेसवे का उपयोग करने वाले ...और पढ़ें

    Hero Image

    वाहनों का प्रवेश रोकने को हापुड़ रोड से गंगा एक्सप्रेसवे के प्रवेश मार्ग को अवरुद्ध किया गया। जागरण



    जागरण संवाददाता, मेरठ। गंगा एक्सप्रेसवे लगभग बनकर तैयार है। हालांकि अभी इस पर वाहनों को प्रवेश की अनुमति नहीं है न ही इसे शुरू किया गया है लेकिन मेरठ से बदायूं तक 130 किमी के हिस्से में बिना अनुमति वाहन दिन रात दौड़ रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में संभल में इस एक्सप्रेसवे पर दो वाहन आमने सामने से भिड़ गए। जिसमें कई लोगों की जान चली गई। इस घटना के बाद प्रदेश सरकार ने गंगा एक्सप्रेसवे का उद्घाटन होने से पहले इस पर वाहनों के प्रवेश पर सख्ती से रोक लगाने का दिशा निर्देश दिया है।

    जिसके बाद स्थानीय अधिकारियों ने मेरठ में हापुड़ रोड पर इसके प्रवेश और निकास दोनों स्थानों पर मिट्टी और अन्य सामग्री डालकर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया है।

    गंगा एक्सप्रेसवे के 130 किमी लंबे पहले पैकेज में केवल सिंभावली में रेलवे ओवर ब्रिज की एप्रोच रोड का निर्माण अधूरा है। इसके अलावा पूरी सड़क वाहनों के दौड़ने के लिए तैयार है। इसी का लाभ उठाते हुए पिछले काफी समय से इस मार्ग पर निजी और छोटे व्यवसायिक वाहन धड़ल्ले से दौड़ रहे थे।

    हाल ही में संभल में दो वाहन आपस में भिड़ गए। जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद सरकार ने इस मार्ग के उद्घाटन से पहले वाहनों को किसी कीमत पर प्रवेश न करने देने का सख्त निर्देश दिया है।

    जिसके बाद यूपीडा और निर्माणकर्ता एजेंसियों के अधिकारी हरकत में आए और हापुड़ रोड पर गंगा एक्सप्रेसवे के प्रवेश और निकास दोनों स्थानों पर मिट्टी तथा अन्य सामग्री डालकर वाहनों के प्रवेश को रोक दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- मेरठ में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर लगातार दूसरे दिन हादसा, तीन कार क्षतिग्रस्त, इस कारण ड्राइवर को अचानक लगाने पड़े ब्रेक

    यूपीडा की पीआइयू (प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन यूनिट) के एक्सईएन राकेश मोघा ने बताया कि जनता के साथ साथ यूपीडा के अधिकारियों के वाहन भी इस एक्सप्रेसवे पर नहीं दौड़ सकेंगे। केवल निर्माणकर्ता एजेंसी के वाहनों को निर्माण सामग्री लेकर आने की अनुमति होगी।