Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अयोध्या धाम और वाराणसी के लिए वंदेभारत एक्सप्रेस में शुरू हुई स्पेशल व्यवस्था, किराए में भी हो गया बदलाव

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 06:56 PM (IST)

    मेरठ से अयोध्या और वाराणसी के लिए 27 अगस्त से वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत हो रही है जिसके लिए रेलवे ने आरक्षण प्रक्रिया शुरू कर दी है। मेरठ सिटी स्टेशन कैंट और विश्वविद्यालय परिसर स्थित आरक्षण केंद्र से टिकट बुक कराए जा सकते हैं। मेरठ से वाराणसी तक चेयर कार का किराया 1540 रुपये होगा।

    Hero Image
    अयोध्या धाम और वाराणसी के लिए वंदेभारत एक्सप्रेस में शुरू हुई स्पेशल व्यवस्था

    जागरण संवाददाता, मेरठ। मेरठ से प्रभु श्रीराम के दर्शन करने अयोध्या और फिर भगवान विश्वनाथ की धरा वाराणसी जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। 27 अगस्त से मेरठ से अयोध्या धाम होते हुए वाराणसी तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लिए रेलवे ने आरक्षण की प्रक्रिया शुरु कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ सिटी स्टेशन, कैंट और चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित आरक्षण केंद्र से इसे कराया जा सकता है। इंटरनेट माध्यम से आरक्षण की प्रक्रिया गुरुवार को रात से आरंभ हुई। यदि आपको मेरठ से अयोध्या जाना है तो आपको बिना खानपान चेयर कार का किराया 1295 रुपये व वाराणसी के लिए 1540 रुपये होगा।

    ट्रेनों की जानकारी देने वाले एप पर गुरुवार को मेरठ से वाराणसी जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस 22489 का टाइम टेबल भी अपलोड कर दिया गया। इसके पहले 25 अगस्त के बाद ट्रेन का कोई रिजर्वेशन और स्थिति की जानकारी रेलवे के एप पर इस ट्रेन के बारे में नहीं दी जा रही थी।

    दो जुलाई को रेलवे ने इसका टाइम टेबल जारी किया था लेकिन इंटरनेट एप पर यह सूचना गुरुवार को अपलोड हुई। इसी के साथ इसका आरक्षण भी आरंभ हो गया। मेरठ से वाराणसी जाने के लिए खानपान की सुविधा के लिए चेयर कार में 375 और अयोध्या के लिए 310 और देने होंगे।

    मेरठ से वाराणसी का खानपान सुविधा सहित एग्क्यूटिव क्लास का किराया 3525 रुपये है। इसमें खानपान का 470 रुपये सम्मिलित है। खानपान सुविधा सहित वाराणसी से मेरठ का चेयर कार 2140 रुपये और 3765 रुपये होगा। इस किराये और रेलवे की आरक्षण केंद्र से किराया और कम होगा।

    जेलचुंगी पर आनलाइन रिजर्वेशन करने वाले जेलचुंगी वीके कंप्यूटर के वरुण गोयल और शास्त्रीनगर के सुमित गुप्ता ने बताया कि रात में ही कई लोगों ने आवेदन किया। वंदेभारत में चेयरकार की कुल 478 और एग्क्यूटिव क्लास की 52 सीटें हैं। वर्तमान में यह ट्रेन लखनऊ तक जा रही है।

    इसमें आधे से अधिक सीटें खाली जा रही हैं। रेलवे को करोड़ों की चपत लग चुकी है। अब भगवान भगवान राम की नगरी अयोध्या और भगवान विश्वनाथ की धरा वाराणसी तक ट्रेन का संचालन होने से ट्रेन के प्रति यात्रियों का रुझान बढ़ेगा।

    मेरठ से वाराणसी 782.22 किलोमीटर की दूरी ट्रेन 11 घंटे 50 मिनट में पहुंचाएगी। वापसी में यह ट्रेन 11 घंटे 55 मिनट लेगी। मेरठ से ट्रेन सुबह 6:35 बजे चल कर अयोध्या धाम 3:53 और वाराणसी शाम छह बजे कर 25 मिनट पर पहुंचेगी। वहीं वाराणसी से ट्रेन सुबह 9:10 बजे चल कर मेरठ सिटी स्टेशन रात 9:05 बजे पहुंचेगी।

    आनलाइन पोर्टल पर वंदे भारत एक्सप्रेस की किराया सूची

    मेरठ से विभिन्न स्टेशनों का किराया (खानपान सुविधा सहित)

    स्टेशन चेयर कार (₹) एग्जीक्यूटिव श्रेणी (₹)
    लखनऊ 1365 2425
    अयोध्या धाम 1605 2900
    वाराणसी 1915 3525

    मेरठ से विभिन्न स्टेशनों का किराया (बिना खानपान सुविधा के)

    स्टेशन चेयर कार (₹) एग्जीक्यूटिव श्रेणी (₹)
    लखनऊ 1055 2060
    अयोध्या धाम 1295 2540
    वाराणसी 1540 3055

    नोट: उक्त किराया सूची और रेलवे के आरक्षण केंद्र से मिलने वाले टिकट के मूल्य में अंतर होगा।