Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में मानवता शर्मसार, तीन हजार रुपये नहीं लौटाने पर युवती से दुष्कर्म; 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    Updated: Wed, 09 Apr 2025 10:18 PM (IST)

    UP News मेरठ के फलावदा थाना क्षेत्र में एक युवती से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। युवती का आरोप है कि फरदीन ने तीन हजार रुपये वापस न ...और पढ़ें

    Hero Image
    तीन हजार रुपये नहीं लौटाने पर युवती से दुष्कर्म, तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

    जागरण संवाददाता, मवाना (मेरठ)। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले फलावदा थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि तीन हजार रुपये वापस नहीं लौटाने पर उससे दुष्कर्म किया गया। आरोपित ने उसके अश्लील फोटो खींच लिए थे। अब आरोपित का भाई व दोस्त फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने बुधवार को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि वह एक स्कूल में पढ़ती थी। इसी दौरान उसकी जान पहचान फरदीन निवासी बड़ा गांव से हुई। उसने अगस्त 2023 में दांतों का इलाज कराने के लिए उससे तीन हजार रुपये उधार लिए थे।

    खेत में युवती के साथ किया दुष्कर्म

    फरदीन ने शर्त रखी कि रुपये लौटाने तक उससे, भाई जुनैद और दोस्त उजैफा से बात करनी होगी। एक माह बीतने पर एक दिन सुबह 5 बजे फरदीन ने उसे बुलाया और रुपये वापस लौटने को कहा। उसने असमर्थता जताई तो वह उसे गन्ने के खेत में ले गया और दुष्कर्म किया।

    उसके अश्लील फोटो मोबाइल से खींच लिए। तभी से फरदीन का भाई व दोस्त इंटरनेट मीडिया पर फोटो प्रसारित करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे हैं। पुलिस ने तीनों आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

    इसे भी पढ़ें: कानपुरवासियों के लिए खुशखबरी, मरियमपुर से बर्रा बाईपास तक बनेगा एलीवेटेड पुल; 1050 करोड़ होगी लागत!