कई किलोमीटर तक युवती से छेड़छाड़ करते रहे चार बाइकों पर सवार आठ मनचले, फिर मेरठ की इस मार्केट में हाथ भी पकड़ा...
Meerut News मेरठ के भगत सिंह मार्केट में सहेलियों के साथ खरीदारी कर रही युवती से युवकों ने छेड़छाड़ की। विरोध करने पर मनचलों ने युवती का हाथ पकड़ लिया। शोर मचाने पर लोगों ने तीन आरोपितों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया जबकि पांच फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। शहर में बदमाशों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है। लूट, चोरी और छेड़छाड़ की घटनाओं का सिलसिला जारी है। रविवार देर शाम भगत सिंह मार्केट में सैकड़ों लोगों के बीच आठ मनचलों ने पहले युवती पर अश्लील कमेंट किए। युवती ने इसका विरोध किया तो उसका हाथ पकड़कर खींच लिया। शोर मचाने पर आए आसपास के लोगों ने मनचलों को घेरा तो वह भागने लगे। इस बीच तीन मनचलों को दबोच लिया, जबकि पांच फरार हो गए। तीनों को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ कर बाकी आरोपितों का पता लगाया जा रहा है।
सहेलियों संग शापिंग को निकली थी
लिसाड़ी गेट क्षेत्र निवासी युवती ने पुलिस को बताया कि वह सहेलियों संग शापिंग को निकली थी। लिसाड़ी गेट से ही आठ मनचले चार बाइकों पर सवार होकर उनके पीछे चल दिए। वह ई-रिक्शा से आ रही थीं। आरोपित पूरे रास्ते उन पर कमेंट करते रहे। वह किसी तरह भगत सिंह मार्केट पहुंचीं। आरोपितों ने वहां भी अश्लील कमेंट किए। युवती ने विरोध किया तो आरोपितों ने हाथ पकड़कर खींच लिया और बाइक पर बैठाने का प्रयास किया। इस पर युवतियों ने शोर मचा दिया।
आसपास मौजूद लोगों ने तीन आरोपितों की धुनाई कर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। काफी देर तक भगत सिंह मार्केट के बाहर हंगामे की स्थिति रही। युवती बाद में अपने घर चली गई। इंस्पेक्टर कोतवाली जितेन्द्र कुमार ने बताया कि तीन आरोपितों को पकड़ लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। युवती ने कोई तहरीर नहीं दी है। तीनों युवकों को पहचानने से भी इन्कार कर दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
बहला-फुसलाकर किशोरी से रचाई शादी, तीन माह तक दुष्कर्म
जागरण संवाददाता, मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी के पिता ने पुलिस को बताया कि 16 अगस्त 24 को उसकी 14 साल की बेटी को आरोपित अजय बहला-फुसलाकर ले गया था। उसने पुलिस को सूचना दी, लेकिन दोनों का पता नहीं चल पाया। अब 11 सितंबर को बेटी अचानक घर आई। उसने बताया कि अजय उसे छत्तीसगढ़ ले गया था।
किराये का मकान लेकर तीन माह तक उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे मुजफ्फरनगर ले गया। यहां मंदिर में अजय की मां, बहन, मामा के लड़के ने धमकाकर जबरन शादी करा दी। अजय उसे फिर दौराला के सिवाया में ले आया। यहां किराये का मकान लेकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। वहां से वह किसी तरह पिता के पास पहुंची। पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब पुलिस किशोरी का डाक्टरी परीक्षण कराने की तैयारी कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।