Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board 10th Topper 2020: प्रदेश टॉपर रिया बनना चाहती हैं अंग्रेजी की प्रोफेसर, पढि़ए कितने घंटे पढ़ाई करके पाई सफलता

    By Prem BhattEdited By:
    Updated: Sat, 27 Jun 2020 03:43 PM (IST)

    बागपत के श्रीराम शिक्षा मंदिर इंटर कालेज की छात्रा रिया जैन ने हाईस्‍कूल में प्रदेश टॉप करके परचम लहराया है। जानिए उनकी सफलता का सूत्र।

    UP Board 10th Topper 2020: प्रदेश टॉपर रिया बनना चाहती हैं अंग्रेजी की प्रोफेसर, पढि़ए कितने घंटे पढ़ाई करके पाई सफलता

    बागपत, जेएनएन। UP Board Topper 2020 यूपी बोर्ड की परीक्षा में प्रदेश में टाप करने वाली हाईस्‍कूल की रिया जैन अंग्रेजी विषय की प्रोफेसर बनना चाहती हैं। कठिन परिश्रम से 96.67 फीसदी अंक लाने वाली रिया के पिता भारत भूषण माता की चुनरी व वेडिंग दुपट्टा बनाने का काम करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माता कविता जैन, अपने पिता और अपने स्‍कूल श्रीराम इंटर कालेज को सफलता का श्रेय देने वाली रिया का मानना है कि कठिन परिश्रम से हर लक्ष्‍य को हासिल किया जा सकता है।

    बागपत के बड़ौत अंतर्गत हिलवाड़ी ग्राम की रहने वाली मध्‍यम वर्गीय परिवार की सदस्‍य रिया कुल चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर की हैं। रिया जैन ने 600 में से 580 अंक प्राप्त किए हैं, वह प्रतिदिन 15 घंटे पढ़ती थीं।