UP Board Exam Tips: भौतिक विज्ञान में आंकिक प्रश्नों को रटे नहीं, ये मॉडल पेपर तैयारी में आएंगे काम
यूपी बोर्ड 2025 की इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान परीक्षा 6 मार्च को है। छात्रों को आंकिक प्रश्नों को रटने की बजाय समझकर बार-बार अभ्यास करना चाहिए। वैद्युत ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मेरठ। यूपी बोर्ड की वर्ष-2025 की परीक्षाएं आगामी 24 फरवरी से शुरू हो रही हैं। बोर्ड परीक्षा का समय नजदीक आने पर परीक्षार्थी दिन-रात तैयारियों में जुटे हुए हैं। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान विषय की परीक्षा आगामी छह मार्च को दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी।
परीक्षार्थियों के पास भौतिक विज्ञान विषय की परीक्षा की तैयारी के लिए अभी एक माह से अधिक का समय बचा हुआ है। बोर्ड परीक्षार्थियों के मार्गदर्शन के लिए भौतिक विज्ञान का माडल पेपर प्रकाशित किया जा रहा है। माडल पेपर के साथ ही परीक्षार्थी माडल पेपर के उत्तर भी देख सकते हैं।
भौतिक विज्ञान की बेहतर तैयारी के लिए रेलवे रोड स्थित डीएन इंटर कालेज के प्रवक्ता डा. युवराज शर्मा परीक्षार्थियों के लिए सुझाव दे रहे हैं। डा. शर्मा का कहना है कि भौतिक विज्ञान में आंकिक प्रश्नों को रटे नहीं, समझने की कोशिश करें। उनका कहना है कि यह समय हार्ड-वर्क के साथ-साथ स्मार्ट वर्क करने का है। बोर्ड की परीक्षा केवल आपके ज्ञान का ही माप नहीं है।
वह आपकी समझ, समस्या समाधान और समय प्रबंधन क्षमताओं को प्रदर्शित करने का एक अवसर भी है। परीक्षा में सफलता के लिए स्वयं का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। पर्याप्त नींद लें। हल्का भोजन लें और नियमित रूप से व्यायाम करें।इससे आपका दिमाग और शरीर स्वस्थ्य रहेगा और आपकी ऊर्जा का स्तर भी बढ़ेगा।
यूपी बोर्ड 12वीं का विज्ञान का सेंपल पेपर देखने के लिए यहां क्लिक करें
यूपी बोर्ड 12वीं का विज्ञान का सेंपल पेपर का हल देखने के लिए यहां क्लिक करें
भौतिक विज्ञान एक स्कोरिंग पेपर
भौतिक विज्ञान एक स्कोरिंग पेपर है। इस पेपर के कई अध्यायों के अंक अधिक हैं और कई के कम हैं। उसी के अनुसार अध्याय की तैयारी के लिए पर्याप्त समय दें। प्रतिदिन कम से कम दो से 2.30 घंटा भौतिक विज्ञान जैसे विषय की तैयारी को अब अवश्य दें।प्रश्नों का उत्तर संक्षिप्त, सटीक एवं बिंदुवार लिखने की कोशिश करें।
पिछले सालों के प्रश्नपत्रों को हल करें
परीक्षा के दौरान अक्सर हम कुछ प्रश्नों पर अधिक समय व्यतीत कर देते हैं, जिससे कि अन्य प्रश्नों को अच्छी तरह हल करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलता। यह परीक्षा हाल में तनाव का कारण बनता है। इससे हम कई बार प्रश्न गलत भी कर देते हैं। साथ ही कई प्रश्न छूट भी जाते हैं। इसके लिए तैयारी के समय पिछले चार-पांच सालों के प्रश्नपत्रों को निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व हल करने का अभ्यास अवश्य करें।
आंकिक प्रश्नों को बार-बार अभ्यास करें
भौतिक विज्ञान के पेपर में आंकिक प्रश्नों को रटे नहीं, उन्हें समझने की कोशिश करें। आंकिक प्रश्नों के लिए सभी सूत्रों का जानना आवश्यक है।आंकिक प्रश्नों का बार-बार अभ्यास करें। कुछ चैप्टर जैसे वैद्युत धारा, सरल परिपथ, गतिमान आवेश तथा चुंबकीय क्षेत्र, प्रकाशिकी, परमाणु तथा नाभिक के आंकिक प्रश्नों को अच्छे से तैयार करें।
लंबे निगमन को दो या तीन भागों में बांटकर अभ्यास करें
प्रकाशिकी अध्याय के सूत्रों का निगमन करते समय किरणों की दिशा को अंकित करते हुए चित्र अवश्य बनाएं।फिर उस चित्र की सहायता से बेसिक सूत्रों का उपयाेग करते हुए निगमन करें। साथ ही लंबे निगमन को दो या तीन भागों में बांटकर अभ्यास करें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।