Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board Exam Tips: हिंदी के पेपर में भूलकर भी न करें ये गलती, अच्छे नंबर्स लाने के लिए पढ़ें टिप्स

    Updated: Wed, 22 Jan 2025 07:33 PM (IST)

    UP बोर्ड 12वीं की हिंदी परीक्षा 24 फरवरी को होगी। पेपर 100 अंकों का है जिसमें गद्य पद्य लेखक-कवि परिचय कहानी खंडकाव्य व्याकरण और निबंध शामिल हैं। तैया ...और पढ़ें

    Hero Image
    हिंदी के पेपर में भूलकर भी न करें ये गलती - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की वर्ष-2025 की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी को शुरू हो रही है। परीक्षार्थी अपनी तैयारियों और अब अंतिम समय के रिवीजन में जुटे हैं। इंटरमीडिएट यानी कक्षा 12वीं हिंदी व सामान्य हिंदी की परीक्षा पहले ही दिन यानी 24 फरवरी को है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षार्थियों के हिंदी पेपर की तैयारी के लिए करीब एक महीने का समय बचा है। परीक्षार्थियों के मार्गदर्शन के लिए सामान्य हिंदी का माडल पेपर प्रकाशित किया जा रहा है। माडल पेपर के साथ ही परीक्षार्थी माडल पेपर के उत्तर भी देख सकते हैं।

    हिंदी विषय की अच्छी तैयारियों के लिए सीएबी इंटर कालेज कैंट के हिंदी प्रवक्ता विजय पाल सांवरिया बोर्ड परीक्षार्थियों को हिंदी भाषा के पेपर में शुद्ध, स्पष्ट एवं सारगर्भित लिखने का सुझाव दे रहे हैं। सामान्य हिंदी विषय का पेपर सौ अंकों का होगा।

    यह दो भागों में खंड क एवं ख 50-50 अंकों के होंगे। इनमें हिंदी गद्य एवं पद्य साहित्य के विकास का संक्षिप्त परिचय 10 अंक, गद्यांश एवं पद्यांश पर आधारित व्याख्यात्मक प्रश्न 20 अंक, लेखक एवं कवियों का साहित्यिक परिचय एवं रचनाएं 10 अंक एवं कहानी एवं खंडकाव्य से संबंधित प्रश्न 10 अंक के होंगे।

    यूपी बोर्ड 12वीं का सामान्य हिंदी का सेंपल पेपर देखने के लिए यहां क्लिक करें

    लेखक एवं कवियों की कृतियां जरूर याद करें

    हिंदी गद्य एवं काव्य साहित्य के विकास में लेखक और कवियों का समय उनकी कृतियां जरूर याद कर लें। यह मुख्य रूप से पूछे जाते हैं। गद्यांश एवं पद्यांश की व्याख्या करते समय रेखांकित अंश की ही व्याख्या करें। पूरे गद्यांश या पद्यांश की व्याख्या में समय नष्ट न करें।

    यूपी बोर्ड 12वीं का सामान्य हिंदी का सेंपल पेपर/मॉडल प्रश्न पत्र का हल देखने के लिए यहां क्लिक करें

    यूपी बोर्ड 12वीं का सामान्य हिंदी का सेंपल पेपर/मॉडल प्रश्न पत्र का हल देखने के लिए यहां क्लिक करें

    व्याख्या के प्रश्नों का उत्तर लिखते समय संदर्भ में पाठ का नाम, लेखक या कवि का नाम याद होना बहुत आवश्यक है। पद्यांश के रेखांकित अंश की व्याख्या करते समय उसमें आए हुए कठिन शब्दों के अर्थ को समझते हुए व्याख्या करें। व्याख्या को जस का तस न लिखें। लेखक एवं कवियों का जीवन परिचय लिखते समय उनका जन्म, मृत्यु, शिक्षा तथा साहित्यिक परिचय के तहत भाषा शैली एवं रचनाओं का विशेष ध्यान रखना है।

    कहानी के अंतर्गत कहानी की कथावस्तु का सारांश, प्रमुख पात्रों और कहानी के तत्वों के आधार पर कहानी की समीक्षा अच्छी तरह याद करें। खंड काव्य श्रवण कुमार की कथावस्तु एवं प्रमुख पात्रों का चरित्र चित्रण आसान भाषा में लिखने का प्रयास करें।

    लोकोक्ति एवं मुहावरों को प्रतिदिन याद करते रहें

    पेपर के दूसरे खंड में संस्कृत गद्यांश एवं पद्यांश का संदर्भ लिखते समय परीक्षार्थी को पाठ का नाम याद होना चाहिए। परीक्षार्थी लोकोक्ति एवं मुहावरों को प्रतिदिन याद करते रहें। अपठित गद्यांश अथवा पद्यांश के दिए गए प्रश्नों के उत्तर उसी में से देने होते हैं। इसलिए गद्यांश अथवा पद्यांश को ध्यान से पढ़ें और उचित शीर्षक लिखें। व्याकरण के अंतर्गत शब्द युग्मों, अनेकार्थी शब्द, वाक्यांश के लिए सही शब्दों का लगातार अभ्यास करते रहें।

    वाक्य में अशुद्धियों के तहत लिंग, वचन, कारक एवं वर्तनी पर अच्छी पकड़ रखें। काव्य सौंदर्य के तत्वों के अंतर्गत रस, अलंकार तथा छंद के लक्षण और आसान उदाहरण अच्छी तरह से याद कर लें। निबंध लिखते समय प्रस्तावना और उपसंहार अवश्य लिखें। निबंध के बीच-बीच में कोटेशन लिखें और वर्तमान खबरों की जानकारी भी जरूर रखें।

    व्याकरण पर अच्छी पकड़ करें

    परीक्षार्थी व्याकरण पर अच्छी पकड़ करें और वर्तनी संबंधी अशुद्धियों का ध्यान रखें। पिछले पांच सालों के प्रश्न-पत्रों को हल करते रहें।शब्द सीमा का विशेष ध्यान रखें। पेपर के पैटर्न को ध्यान में रखकर अपनी तैयारी करें। हिंदी विषय की मेरिट बनाने में अहम भूमिका होती है, इसलिए बिल्कुल भी लापरवाही न करें।