UP Board Exam: 'सिर्फ प्रयागराज में 24 फरवरी की परीक्षा है स्थगित, भम्र में ना रहें छात्र' ; उप सचिव ने दोहराई जानकारी
UP Board Exam 2025 यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू हो रही हैं लेकिन प्रयागराज में महाकुंभ के चलते 24 फरवरी को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है। यह परीक्षा अब 9 मार्च को होगी। बाकी सभी जिलों में परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगी। यूपी में परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेंगी।

जागरण संवाददाता, मेरठ। UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड की वर्ष-2025 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आगामी 24 मार्च से शुरू हो रही हैं। क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय मेरठ ने परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। उधर, प्रयागराज महाकुंभ के चलते केवल प्रयागराज जनपद में 24 फरवरी को होने वाली हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा को स्थगित किया है।
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आगामी 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेंगी। परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। जिला स्तर के कंट्रोल रूम को राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से जोड़ दिया गया है।
वहीं, क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ से सभी 17 जिलों की निगरानी की जाएगी। वहीं, महाकुंभ के चलते प्रयागराज जनपद में 24 फरवरी की परीक्षा स्थगित होने से परीक्षार्थियों में भ्रम की स्थिति हो गई है। उप सचिव बोले, केवल प्रयागराज जनपद में स्थगित की गई है 24 फरवरी की परीक्षा।
माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज सचिव भगवती सिंह द्वारा केवल 24 फरवरी को जनपद प्रयागराज की यूपी बोर्ड की परीक्षा स्थगित करने के बारे में जारी किए गए आदेश की कापी।
महाकुंभ के चलते प्रयागराज की परीक्षा में हुआ संशाेधन
क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय मेरठ के उप सचिव प्रशासन रविंद्र पाल सिंह का कहना है, कि जनपद प्रयागराज में महाकुंभ के चलते 24 फरवरी को होने वाली परीक्षा के कार्यक्रम में संशोधित किया गया है। केवल प्रयागराज जनपद में 24 फरवरी को होने वाली परीक्षा अब आगामी 9 मार्च को होगी। 24 की परीक्षा का समय वही रहेगा। यानी 24 फरवरी को सुबह व शाम की पाली में होने वाली हाई स्कूल वह इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 9 मार्च को पूर्व निर्धारित पाली के अनुसार ही होगी।
मेरठ व अन्य स्थानों पर निर्धारित समय पर होगी परीक्षा
क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय मेरठ के उप सचिव सिंह ने स्पष्ट किया कि प्रदेश के बाकी मेरठ समेत सभी जनपदों में 24 फरवरी को हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी।
सचिव ने जारी किए आदेश
उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव प्रयागराज भगवती सिंह ने इस बारे में आदेश जारी किए हैं। सचिव ने मेरठ समेत प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को भी इस बारे में निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि परीक्षार्थियों को अपने माध्यम से भी अवगत करा दें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।