UP ATS Commando: सहारनपुर के देवबंद में कमांडो सेंटर, मेरठ में एटीएस यूनिट का विस्तार; सीओ रैंक के अफसरों की होगी तैनाती
जनपद में एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वाड) यूनिट का विस्तार होने जा रहा है। नये भवन के लिए जमीन तलाश ली गई है जो रुड़की रोड पर डोरली गेट के पास फाइनल की ग ...और पढ़ें
जागरण संवाददाता, मेरठ। जनपद में एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वाड) यूनिट का विस्तार होने जा रहा है। नये भवन के लिए जमीन तलाश ली गई है, जो रुड़की रोड पर डोरली गेट के पास फाइनल की गई है। जल्द ही बजट स्वीकृत होने के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। यूनिट बनने के बाद सीओ रैंक के अफसर की तैनाती की जाएगी, जो चार जनपदों में होने वाली घटनाओं पर काम करेंगे।
देवबंद में एटीएस कंमाडों ट्रेनिंग सेंटर खोलने के साथ-साथ मेरठ की एटीएस यूनिट का भी विस्तार किया जाएगा। फिलहाल शास्त्रीनगर के पीटीएस में एटीएस का कार्यालय संचालित हो रहा हैं, जहां से मेरठ के अलावा हापुड़, बुलंदशहर और बागपत में होने वाली घटनाओं पर काम किया जाता है। यहां की यूनिट में एक दारोगा और सात सिपाही की तैनात किए गए है, जो पिछले काफी दिनों से चार जनपदों में आतंकी इनपुट पर काम करते हैं। सीओ अतुल यादव ने बताया कि प्रदेश में एटीएफ को बढ़ाया जा रहा है।
ताकि सभी जनपदों में होने वाली आतंकी घटनाओं पर काम किया जा सकें। मेरठ में भी एटीएस यूनिट का विस्तार किया जा रहा है। फिलहाल यूनिट पीटीएस के भवन में चल रही है। एटीएफ की तरफ से कार्यालय के लिए 750 गज जमीन तलाश ली गई है, जो रुड़की रोड पर पीएसी छह वाहिनी के सामने डोरली गेट के पास है। जल्द ही इस जमीन पर निर्माण कार्य का बजट स्वीकृत किया जाएगा। उसके बाद निर्माण कार्य शुरू होगा। नयी बिल्डिंग में एटीएस के जवानों की भी नियुक्त बढ़ाकर की जाएगी। फिलहाल यहां की टीम को दारोगा राजीव कुमार लीड कर रहे है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।