Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के तीन जिलों में मदरसों की जांच करने पहुंची ATS, मचा हड़कंप; इन आठ बिंदुओं पर की जा रही छानबीन

    Updated: Thu, 31 Oct 2024 08:14 AM (IST)

    यूपी के तीन जिलों सहारनपुर शामली और मुजफ्फरनगर में मदरसों की जांच के लिए एटीएस की टीम पहुंची है। टीम मकतबों की कुल संपत्ति फंडिंग और अन्य आठ बिंदुओं पर जांच कर रही है। कुछ मकतब बिना पंजीकरण के संचालित हो रहे हैं जिन पर शिकंजा कसा जाएगा। इस दौरान एसटीएस की कार्रवाई से मदरसा संचालकों में हड़कंप मच गया।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण टीम, मेरठ। लखनऊ के आदेशों के बाद एटीएस की टीम ने मकतबों (छोटे मदरसों) में जांच शुरू कर दी है। टीम जिम्मेदार लोगों से मकतबों की कुल संपत्ति और उनमें हो रही फंडिंग समेत आठ बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहारनपुर के साथ ही शामली और मुजफ्फरनगर के मकतब भी जांच के दायरे में हैं। सहारनपुर मंडल में 473 मकतबों को लेकर कुछ दिन पहले मुख्यालय ने जांच के आदेश दिए थे। इसकी जिम्मेदारी एटीएस देवबंद को दी गई है।

    शामली में 190, मुजफ्फरनगर में 165 और सहारनपुर में 118 मकतब जांच के दायरे में हैं। जांच के लिए जिला अल्पसंख्यक अधिकारियों से भी रिकार्ड मांगा गया है। बताया जा रहा है कि जिन मकतबों को लेकर शासन की तरफ से जांच की सूची भेजी गई है। उन्हें लेकर कुछ शिकायतें मिली थीं। इसके अलावा कुछ मकतब ऐसे भी हैं, जो बिना पंजीकरण संचालित हैं। उन मकतबों पर शिकंजा कसा जाएगा।

    एटीएस की देवबंद यूनिट की एक टीम ने बुधवार को सहारनपुर शहर के कई मकतबों पर पहुंचकर छानबीन की। आठ बिंदुओं पर संबंधित लोगों से पूछताछ की गई। यूनिट की एक टीम ने शामली के कैराना में पूछताछ की। टीम पानीपत मार्ग पर स्थित मदरसा फलाहुल मुबीन व मदरसा फैज मसीहुल उम्मत में पहुंची। टीम ने मदरसा संचालकों से जानकारी हासिल की।

    दो वर्ष पूर्व भी मदरसों के सत्यापन को पहुंची थी टीम

    18 सितंबर 2022 को शासन के निर्देश पर शामली में स्थानीय प्रशासन ने गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों का भौतिक सत्यापन कराया था। टीम में अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी व एसडीएम कैराना शामिल थे। इस दौरान मदरसों में शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या, इंफ्रास्ट्रक्चर, आय के साधनों समेत कुल 11 बिंदुओं पर सर्वे किया गया था, जिसकी रिपोर्ट लखनऊ प्रेषित की गई थी।

    कैराना में मकतबों की जांच को पहुंची एटीएस देवबंद

    संवाद सूत्र, जागरण कैराना(शामली): आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) देवबंद की पांच सदस्यीय टीम ने कैराना पहुंचकर नगर के कई मकतबों (छोटे मदरसे) की जांच-पड़ताल की। इस दौरान टीम ने करीब छह घंटे तक कस्बे के अलग-अलग मोहल्लों में स्थित मकतबों की कुंडली खंगाली। टीम की जांच के दौरान मदरसा संचालकों में हड़कंप मचा रहा।बुधवार सुबह करीब 11 बजे जनपद सहारनपुर के देवबंद यूनिट से एटीएस की पांच सदस्यीय टीम कैराना पहुंची।

    इस दौरान टीम कस्बे के पानीपत मार्ग पर मोहल्ला गुलशननगर में स्थित मदरसा फलाहुल मुबीन व तीतरवाड़ा रोड पर बने मदरसा फैज मसीहुल उम्मत में जांच के लिए पहुंची। टीम ने मदरसा संचालकों से पंजीकृत छात्र-छात्राओं की संख्या, आय के स्रोत आदि के बारे में जानकारी हासिल की। इसके अलावा, टीम ने कस्बे के अलग-अलग मोहल्लों में स्थित करीब आधा दर्जन मकतब (छोटे मदरसों) में गहन जांच-पड़ताल की।

    करीब छह घंटों तक मदरसों की जानकारी एकत्र करने के बाद टीम लौट गई। बताया गया कि एटीएस टीम लखनऊ मुख्यालय के निर्देशों के अनुपालन में मदरसों की जांच को पहुंची थी। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत ने एटीएस टीम के कैराना में मदरसों की जांच के लिए पहुंचने के मामले से अनभिज्ञता जताई है।

    इसे भी पढ़ें: सिपाही ने महिला साथी के सामने अपने सिर में मारी गोली, तुरंत पहुंचे SSP; वजह पूछने पर बताई हैरान करने वाली बात