बेकाबू थार ने स्कूटी सवार भट्टा कारोबारी की ली जान, टक्कर से कई फुट हवा में उछला… गिरने पर कई मीटर घसीटा
मेरठ में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 72 वर्षीय रामपाल सिंह धनखड़ की मौत हो गई। वह अपनी स्कूटी पर सवार होकर रिठाली गांव की ओर जा रहे थे जब शामली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार थार ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी जिससे वह कई फुट हवा में उछलकर जमीन पर गिर पड़े और थार उन्हें लगभग पचास मीटर तक घसीटती हुई ले गई।

जागरण संवाददाता, मेरठ। सरूरपुर थाना क्षेत्र के मेरठ-करनाल हाईवे पर गुरुवार को तेज रफ्तार बेकाबू थार ने न्यायिक मजिस्ट्रेट पीसीएसजे के स्कूटी सवार पिता व भट्टा कारोबारी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी। कारोबारी कई फुट हवा में उछलकर जमीन गिर गए और आरोपी कार चालक लगभग पचास मीटर तक घसीटता चला गया, लेकिन थार की गति फिर भी कम नहीं हुई।
सड़क किनारे खड़ी तीन बाइकों में टक्कर मारकर ट्रैक्टर से टकराकर रुक गई। इस दौरान बाइकों के साथ ट्रैक्टर भी क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद कार में सवार चारों युवक अपने नौकर को छोड़कर मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नौकर को थार से जैसे-तैसे निकाला और उपचार कराने के बाद हिरासत में ले लिया। वहीं, मृतक के शव को मोर्चरी भेज दिया।
करनावल निवासी 72 वर्षीय रामपाल सिंह धनखड़ पुत्र स्व. चंद्रभान कस्बे में बड़े बेटे राजू उर्फ राजकुमार के साथ मिलकर ईंट भट्टा का कारोबार करते थे। उनकी बेटी नेहा चौधरी न्यायिक मजिस्ट्रेट पीसीएस जे हैं।
गुरुवार दोपहर दो बजे के बाद रामपाल सिंह किसी काम से अपनी स्कूटी पर सवार होकर रिठाली गांव की ओर जा रहे थे। जब वह मेरठ-करनाल हाईवे पर सड़क पार करने लगे। उसी दौरान शामली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार थार ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी, जिस पर वह कई फुट हवा में उछलकर जमीन पर गिर पड़े। जिस पर थार उन्हे पचास मीटर तक घसीटती हुई ले गई।
ग्रामीणों के अनुसार, थार की गति इतनी तेज थी कि सड़क किनारे खड़ी तीन बाइकों में टकराकर ट्रैक्टर में घुस गई, जिसके बाद बाइक के साथ-साथ ट्रैक्टर के पीछे लगा बॉक्स व टायर भी फट गया।
हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। तभी पुलिस भी पहुंच गई। इससे पहले थार में सवार चारों युवक अपने नौकर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर थार से नौकर को निकाला और सीएचसी में उपचार करवाया।
नौकर की पहचान नेपाल निवासी राहुल पुत्र भुगराज के रूप में हुई। फिलहाल, पुलिस ने नौकर को हिरासत में ले लिया है। थानाध्यक्ष अजय शुक्ला ने बताया कि घटना की अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। थार के नंबर के आधार पर कार मालिक व चालक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।
रिठाली चौराहे पर है बस स्टाप, भागकर बचाई लोगों ने जान
मेरठ-करनाल हाईवे पर रिठाली चौराहे के पास बस स्टॉप बना हुआ है। जहां से ग्रामीण मेरठ जाने के लिए बस में बैठते है। हादसे के दौरान आधा दर्जन ग्रामीण खड़े थे। जब थार ने स्कूटी में टक्कर मारी तो अपनी और थार को आता देख ग्रामीणों ने इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाई। इस दौरान जिसने भी इस नजारे को देखा। उसकी चीख निकल गई। बताया गया कि चारों युवक मेरठ के थे। आरोपी शामली में नौकर को लेने के लिए गए थे।
हापुड़ में तैनात हैं बेटी नेहा चौधरी, दामाद भी सिविल जज
मृतक रामपाल की पत्नी कमलेश ने बताया कि सात बहन भाइयों में सबसे छोटी बेटी नेहा चौधरी पीसीएस (जे) न्यायिक मजिस्ट्रेट तथा दामाद रवि चौधरी हापुड़ जिले में सिविल जज हैं। बड़ा बेटा राजकुमार उर्फ राजू पिता के साथ कस्बे में खेती बाड़ी के साथ भट्टे का काम देखता है।
उन्होंने बताया कि दूसरे नंबर के बेटे अमित की कई वर्ष पूर्व मौत हो गई थी, जबकि तीसरे नंबर का बेटा अरुण लखनऊ में सीए है। वहीं, उसकी पत्नी अंजू लखनऊ में प्रर्यटन विभाग में अधिकारी हैं। छोटा बेटा एयरफोर्स से सेवानिवृत्त होने के बाद मेरठ में परिवार के साथ रह रहा है। दो बेटी सविता व सुरेखा गृहणी है।
हादसे की जानकारी से पत्नी व बच्चों को रखा अनजान
हादसे के बाद मृतक की पत्नी व बच्चों को दिनभर जानकारी नहीं दी गई। घर पर चारपाई पर बैठी कमलेश अपनी देखरेख में राजमिस्त्री से काम करवा रही थीं। हालांकि, उनका कहना यह भी था बेटा राजू मेरठ गया है। उसके बाद ही कुछ बताया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।