Meerut: कृषि विश्वविद्यालय का माहौल बिगाड़ने पर दो छात्र एक साल के लिए निष्कासित; कुलपति के आदेश से मची खलबली
Meerut News In Hindi कृषि विश्वविद्यालय के दो छात्रों को कुलपति के आदेश के बाद एक साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। दोनों छात्रों पर आरोप हैं कि उन्होंने टैगोर छात्रावास के एक छात्र को पीटने के साथ अन्य छात्रों से अभद्रता की है। शनिवार को कार्रवाई का अधिष्ठाता छात्र कल्याण/सदस्य सचिव अनुशासन समिति ने पत्र जारी कर दिया।

जागरण संवाददाता, मोदीपुरम। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण/सदस्य सचिव, अनुशासन समिति डा. डीके सिंह ने बताया कि आठ जून की रात को टैगोर छात्रावास के छात्र अनुज कुमार छात्रावास की छत पर टहल रहा था।
छत पर पीएचडी-कीट विज्ञान के छात्र निखिल कुमार और बीएससी-कृषि के छात्र आकर्षण बालियान अन्य तीन, चार दोस्तों के साथ शराब पी रहे थे। अनुज ने देखा तो बैठने का कारण पूछा। दोनों छात्रों ने छात्र अनुज को धमकाकर भगा दिया। थोड़ी देर बाद अनुज टंकी से पानी लेने जा रहा था, जहां दोनों छात्रों ने अपने दोस्तों संग मिलकर अनुज के ऊपर चादर डाली और फिर जमकर पिटाई की।
सूचना पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण मौके पर पहुंचे और जानकारी की। उसके बाद छात्रावास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली, जिसमें आरोपित भागते हुए कैद हुए।
पहले भी की थी गलतियां
डा. डीके सिंह ने बताया कि आकर्षण बालियान ने पूर्व में भी कई गलतियां की थी। पीड़ित छात्र ने अधिष्ठाता छात्र कल्याण को शिकायत दी। जिसके बाद पीड़ित छात्र समेत छात्रावास के अन्य छात्रों के बयान दर्ज किए। आरोपित दोनों छात्रों से भी अपना पक्ष रखने को कहा, मगर संतुष्ट जबाव नहीं दे सके। दोनों को निष्कासन का पत्र सौंप दिया।
ये भी पढ़ेंः Agra: जोरो लग्जरी नाइट क्लब में रशियन लड़कियों का डांस देखकर युवक हुए बेकाबू, कर दी ऐसी हरकत कि मच गई भगदड़
अनुशासन समिति ने इन आदेशों के तहत किया निष्कासन
- 1. विश्वविद्यालय से वर्तमान सेमेस्टर 2023-24 व आगामी सेमेस्टर 2024-25 एक वर्ष का निष्कासन।
- 2. सभी पाठयक्रम हेतु छात्रावास से स्थायी निष्कासन।
- 3. संपूर्ण पाठयक्रम हेतु आचरण परिवीक्षा
- 4. निष्कासन अवधि के दौरान विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध,उक्त अवधि में प्रवेश किए जाने की दशा में अंतिम रूप से निष्कासन।
- 5. निष्कासन उपरांत भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।