Agra: जोरो लग्जरी नाइट क्लब में रशियन लड़कियों का डांस देखकर युवक हुए बेकाबू, कर दी ऐसी हरकत कि मच गई भगदड़
Agra Crime News In Hindi ताजगंज स्थित जोरो लग्जरी क्लब में देर रात मारपीट की घटना ने सभी को चौंका दिया। शराब के नशे में दो गुटों में खींचतान के बाद बाउंसर्स ने युवकों जमकर पीटा। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। क्लब का संचालन नियम विरुद्ध देर रात तक किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की है।

जागरण संवाददाता,आगरा। Agra Crime News ताजगंज में एक माह पूर्व खुले जोरो लग्जरी नाइट क्लब में शनिवार देर रात जमकर हंगामा हुआ। शराब के नशे में रशियन डांसर्स का डांस देखने के दौरान युवक बेकाबू हो गए। दो गुटों में खींचतान हो गई। इसके बाद बाउंसर्स और सुरक्षाकर्मियों ने डंडों से सबको बुरी तरह पीट दिया। घटना का वीडियो साेशल मीडिया में वायरल हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एक माह पूर्व जोरो लग्जरी क्लब की ओपनिंग हुई थी। क्लब में पहले ही दिन प्रतिबंध के बावजूद युवकों का हुक्का गुड़गुड़ाते वीडियो प्रसारित हुआ था। इसके बाद रशियन डांसर्स के पोल डांस का वीडियो चर्चा में रहा। पुलिस कार्रवाई से बचती रही। क्लब में रोजाना देर रात तक डीजे के साउंड पर शराब,शबाब और कबाब की दावतें चलती रहीं।
क्लब में परोसी जा रही थी शराब
शनिवार रात क्लब में ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ थी। 12 बजे के बाद तक शराब परोसी जा रही थी। रशियन डांसर डीजे पर थिरक रही थीं। इसी दौरान नाचने को लेकर दो गुटों में झगड़ा हो गया। दोनों में खींचातानी होने लगी। क्लब के आधा दर्जन से अधिक बाउंसर और सुरक्षाकर्मी हाथों में डंडे लेकर आ गए।
ये भी पढ़ेंः एक शादीशुदा महिला ने पुलिस से मांगी ऐसी मदद कि खाकी भी हो गई हैरान; दोनों पतियों को दे दूंगी तलाक बस एक बार...
ये भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद यूपी के इस जिले में 20 दिन दहाड़ेगा बुलडोजर; 15 जुलाई तक इन इलाकों में होगी कार्रवाई
युवकों को पीटते हुए बाहर निकाला। जमकर कुर्सियां फिंकाई हुई। अन्य ग्राहकों में भगदड़ और चीख पुकार मच गई। लोगों ने बाउंसर्स की गुंडई के वीडियो बना कर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिए। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार क्षेत्र में कई नाइट क्लब संचालित हैं। नियमों को ताक पर रखकर देर रात तक डीजे बजाया जाता है। शराब के नशे में युवा सड़कों पर हंगामा करते हैं। पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है।
डीसीपी सूरज राय ने वीडियो को संज्ञान में लेकर ताजगंज पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।