तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, मगर तभी गाड़ी के अंदर हुआ कुछ ऐसा कि मालिक की बच गई जान; लगा लंबा जाम
मेरठ-दिल्ली देहरादून हाईवे पर बीआईटी कट के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। एयरबैग खुलने से कार मालिक की जान बच गई लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश कर रही है। यातायात सुचारू रूप से बहाल कर दिया गया है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बीआइटी कट के पास पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मारी। टक्कर लगते ही कार के एयरबैग खुल गए, जिससे मालिक की जान बच गई। हादसे के बाद हाईवे पर करीब दो किमी लंबा जाम लग गया।
देहरादून निवासी अजय शुक्रवार दोपहर कार से दिल्ली से देहरादून लौट रहे थे। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बीआइटी कट के पास पीछे से तेज रफ्तार बस ने उन्हें ओवरटेक किया तो उन्होंने अपनी कार के ब्रेक लगा दिए। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मारी, जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हालांकि एयरबैग खुलने से अजय की जान बच गई। चालक ट्रक छोड़कर भाग गया, जिसके बाद हाईवे पर करीब दो किमी तक वाहनों की कतार लग गई। घाट चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और कार व ट्रक को सड़क किनारे लगवाकर यातायात सुचारु कराया। परतापुर अपराध इंस्पेक्टर मोहनलाल का कहना है कि ट्रक को कब्जे में लेकर चालक का पता लगाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।