Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut News: विशेष तकनीक की ट्रेंच विधि का कमाल, गन्ना किसान को करेगा मालामाल, कम लागत में अधिक मुनाफा

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Wed, 11 Oct 2023 02:24 PM (IST)

    Meerut News In Hindi उप्र गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर से सात दिवसीय भ्रमण के लिए लखीमपुर सीतापुर पीलीभीत हरदोई समेत कई जिलों से 50 किसानों का दल दो दिन ...और पढ़ें

    Hero Image
    कम लागत में अधिक मुनाफा कैसे हो, प्रदेश भर के किसानों ने किया भ्रमण।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। सामान्य बुवाई की अपेक्षा ट्रेंच विधि से गन्ना बुवाई करने वाले किसानों की लागत 3500 रुपये प्रति बीघा कम आई है। सरकार ने गन्ना किसानों को सामान्य विधि छोड़कर ट्रेंच विधि से बुवाई करने पर अधिक जोर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए जिला व गन्ना समिति स्तर पर अभियान भी चलाया गया। जिसका परिणाम सामने आने लगा है। इस विधि से नये पेराई सत्र में गन्ने की लागत कम हुई है।

    ट्रेंच विधि से बुवाइ

    मवाना क्षेत्र के जयसिंहपुर निवासी प्रगतिशील गन्ना किसान चंद्रहास राणा ने गन्ना प्रजाति 13235 व 14201 लगाई थी। उन्होंने बताया कि इसमें ट्रेंच विधि से बुवाई की गई। गन्ने के डोल के बीच पांच फीट दूरी रखी गई, जबकि आंख के बीच की दूरी एक फीट रही। उन्होंने बताया कि सामान्य बुवाई में एक बीघा में औसतन सात कुंतल का बीज लगता है, लेकिन ट्रेंच विधि से गन्ना बुवाई में सवा कुंतल बीज ही लगा।

    यह बीज चीनी मिल से 350 रुपये प्रति कुंतल की दर से मिलता है। इस प्रकार सात कुंतल बीज की कीमत लगभग 2100 रुपये हुई। इसके अलावा ट्रेंच विधि के गन्ने में खेत में बंधाई की जरूरत नहीं पड़ी, बंधाई के बदले मजदूरों को 1500 रुपये प्रति बीघा की दर से देने पड़ते थे। इस प्रकार लगभग 3500 रुपये की लागत यहीं तक कम हो गई। इसके अलावा खाद व दवा की आवश्यकता भी कम पड़ी।

    ये भी पढ़ेंः Pulses Price Hike: महंगाई ने बिगाड़ा किचन का बजट, अरहर की दाल के रेट हाई, जीरा ने खराब किया 'तड़का'

    प्रदेश के किसानों ने देखा मेरठ का गन्ना

    मवाना चीनी मिल क्षेत्र में जयसिंहपुर व गूढ़ा में मेहर सिंह के यहां भ्रमण कराया गया। साथ में मवाना चीनी मिल के अधिकारी व मवाना गन्ना समिति के अधिकारी मौजूद रहे।

    ये भी पढ़ेंः Agra News: सेंट जोसेफ वर्ल्ड स्कूल डकैती केस; पुलिस मुठभेड़ में एक और बदमाश गिरफ्तार, पैर में गोली लगी

    ट्रेंच विधि से गन्ना बुवाई

    • गन्ने के बीच की दूरी - 5 फीट
    • बीज के आंख से आंख की दूरी - 1 फीट
    • एक बीघा में लगा बीज - सवा कुंतल (सामान्य में सात कुंतल तक)
    • खेत में गन्ना गिरने की आशंका बेहद नगण्य

    सामान्य विधि में बुवाई व लागत

    • गन्ने के बीच की दूरी - एक फीट या कोई मानक नहीं
    • एक बीघा में लगने वाला बीज - सात कुंतल तक
    • गन्ने की बंधाई - 1500 रुपये प्रति बीघा
    • गन्ना गिरने की आंशका से बचने के लिए बंधाई कराना जरूरी