Meerut Accident: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, बुलंदशहर के युवक की दर्दनाक मौत
सरधना में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बुलंदशहर के युवक दानिश की मौत हो गई। वह अपने चचेरे भाई के साथ बाइक पर मेरठ जा रहा था तभी नानू गांव के फ्लाईओवर पर एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दानिश डंपर के पहियों के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई जबकि उसका भाई घायल हो गया।

संवाद सूत्र, सरधना। बुलंदशहर जिले के खानपुर निवासी युवक की शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक अपने चचेरे भाई के साथ बाइक पर सवार होकर मेरठ की ओर जा रहा था। सरधना क्षेत्र के मेरठ-करनाल हाईवे स्थित नानू गांव में बने फ्लाईओवर के ऊपर रोड़ी (गिट्टी) से लदे ओवरलोड एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार फ्लाईओवर पर गिर पड़े और एक युवक डंपर के पहियों के नीचे आ गया। डंपर युवक को करीब बीस मीटर तक घसीटकर ले गया और उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं उसका चचेरा भाई घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर के कस्बा व थाना खानपुर निवासी 35 वर्षीय दानिश पुत्र इकराम अपने चचेरे भाई कैफ पुत्र ईशा के साथ शामली से मेरठ जा रहा था। दोनों बाइक पर सवार होकर जैसे ही सरधना क्षेत्र के नानू गांव स्थित फ्लाईओवर पर पहुंचे।
तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दानिश फ्लाईओवर पर गिर पड़ा और डंपर के पिछले पहिए की चपेट में आ गया। युवक के सिर और शरीर के चिथड़े उड़ गए। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं कैफ को हल्की चोटें आई हैं।हादसे के बाद चालक डंपर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची सरधना पुलिस ने शव का पंचनामा भर मोर्चरी भेज दिया और घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। थाना पुलिस ने स्वजन को भी हादसे की सूचना देकर डंपर को कब्जे में लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।