मेरठ में सड़क पार कर रही छात्रा सिटी बस के नीचे आई, 10 मीटर तक घिसटती चली गई, मौके पर हो गई मौत
मेरठ में एक इलेक्ट्रिक सिटी बस ने सड़क पार कर रही बीए की छात्रा मनीषा पाल को टक्कर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मनीषा आरजी पीजी कॉलेज की छात्रा थी और ऑटो से उतरकर सड़क पार कर रही थी तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने बस चालक अरविंद को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। सड़क पार कर रही बीए की छात्रा को इलेक्ट्रिक सिटी बस ने टक्कर मार दी और करीब 10 मीटर तक घसीटती ले गई। टायरों के बीच में फंसने से छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने क्रेन बुलाकर छात्रा को बस के नीचे से निकाला। बस चालक पर लोगों ने लापरवाही का आरोप लगाया।
पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक अरविंद को गिरफ्तार कर लिया। इंद्रपाल की बेटी मनीषा पाल आरजी पीजी कालेज से बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। उसकी बड़ी बहन श्रुति भी बीए अंतिम वर्ष की छात्रा है। शुक्रवार सुबह दोनों आटो से उतरीं। श्रुति सड़क पार कर गई थी।
मनीषा आटो चालक को पैसे देने के बाद सड़क पार कर रही थी। तभी बस ने मनीषा को टक्कर मार दी। मनीषा के नीचे गिर जाने के बाद भी बस चालक ने बस नहीं रोकी। मनीषा बस के नीचे फंस कर घिसटती चली गई। लोगों के शोर करने पर चालक ने बस रोकी और भाग निकला।
आसपास के लोगों ने छात्रा को नीचे से काफी देर तक निकालने का प्रयास किया। विफल रहने पर क्रेन बुलाकर बस को पीछे से उठाकर मनीषा का शव निकाला गया। एसपी यातायात राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि सिटी बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।