Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    चाबुक वाली मामले में पूर्व मंत्री के परिवार के और तीन बच्चे स्कूल से बाहर

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Fri, 14 Jul 2017 08:06 AM (IST)

    बसपा नेता हाजी याकूब कुरैशी की बेटी आशमा ( चाबुक वाली) का मामला लखनऊ तक गूंजने के बावजूद वारंट नहीं मिल सका। ...और पढ़ें

    चाबुक वाली मामले में पूर्व मंत्री के परिवार के और तीन बच्चे स्कूल से बाहर

    मेरठ (जेएनएन)। पूर्व मंत्री व बसपा नेता हाजी याकूब कुरैशी की बेटी आशमा के तालिबानी अंदाज में स्कूल में घुसकर चाबुक से पिटाई का मामला लखनऊ तक गूंजने के बावजूद पुलिस उसे पकड़ नहीं पायी। चाबुक वाली के खिलाफ गैर जमानती वारंट गुरुवार को नहीं मिल सका। अदालत ने इस पर सुनवाई के लिए शुक्रवार की तारीख दी है। चौतरफा दबाव के बावजू्रद चौथे दिन भी मुख्य आरोपी का न पकड़ा जाना पुलिस पर सवाल खड़े कर रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को चली थी चाबुक

    सोमवार को मेरठ पब्लिक स्कूल के गल्र्स विंग में मोहल्ला सराय बहलीम निवासी पूर्व मंत्री हाजी याकूब की बेटी आशमा कुरैशी ने अपने गुर्गों के साथ कक्षा में घुसकर छात्राओं को चाबुक से पीटा था। छात्रा के पिता और स्कूल प्रशासन ने इन सबके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस अब तक आरिफ, समीर, फुजैल, तनवीर, शहजाद को जेल भेज चुकी है। तनवीर और शहजाद की जमानत अर्जी को सीजेएम ने खारिज कर 20 जुलाई को सुनवाई की तारीख तय की है। उधर सीसीटीवी फुटेज से चिह्नित आरोपियों की धरपकड़ के लिए गुरुवार को भी दबिश का दावा पुलिस ने किया।  पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के परिवार के तीन और बच्चों की टीसी काट दी गई। इनमें गल्र्स विंग की छात्रा और मेन विंग के दो छात्र हैं। 

     

    शिक्षिकाओं के बयान दर्ज

    पुलिस ने आज शिक्षिकाओं के बयान दर्ज किए। गुंडागर्दी करने वाले अभिभावकोंका बच्चों पर किस कदर असर पड़ता है, यह शिक्षिकाओं  के बयान में साफ दिखा। बताया कि मारपीट और गाली-गलौच करने के बाद याकूब के परिवार की छात्रा ने उनसे भी बदसलूकी की। बताया कि आशमा ने गुंडागर्दी करते हुए कहा था कि तुम लोग धन्य हो गए जो मैं तुम्हारे स्कूल में आई और तुम लोगों से बात की। आइजी रेंज रामकुमार वर्मा ने कहा कि चाबुक लेकर स्कूल गई आशमा को भी गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस तेजी से काम कर रही है। जल्द ही सीसीसीटीवी में चिन्हित बाकी आरोपी भी गिरफ्तार कर लिए जाएगे। स्कूलों के बाहर पुलिस सुरक्षा बढ़ाने के आदेश भी कर दिए गए हैं।