आतंकियों के हथियार सप्लायर जावेद का कई राज्यों में फैला है नेटवर्क, सुरक्षा एजेंसियां लगी थी पीछे
हथियारों की सप्लाई करने में किठौर के राधना निवासी जावेद कुख्यात है।कई राज्यों की पुलिस के अलावा उसकी तलाश में कई सुरक्षा एजेंसियां लगी थीं।
मेरठ, जेएनएन। हथियारों की सप्लाई करने में किठौर के राधना निवासी जावेद कुख्यात है। वेस्ट यूपी के अलावा उसका कई राज्यों में नेटवर्क फैला हुआ है। कई राज्यों की पुलिस के अलावा उसकी तलाश में कई सुरक्षा एजेंसियां लगी थीं। पिछले दिनों एटीएस ने मेरठ निवासी एक युवक को रुड़की से पकड़ा था। पूछताछ में उसने जावेद का नाम लिया था, इसके बाद से वह एटीएस के निशाने पर था। रविवार को एटीएस ने उसे हापुड़ से दबोच लिया।
पश्चिमी उप्र में जड़ें जमा रहा
केएलएफ (खालिस्तान लिबरेशन फोर्स) लगातार पश्चिमी उप्र में जड़ें जमा रहा है। पिछले सप्ताह ही एटीएस और पंजाब पुलिस ने थापरनगर से आतंकी तीरथ सिंह निवासी हस्तिनापुर को पकड़ा था। तीरथ की सीमा पार से गोला बारूद लाने की जिम्मेदारी थी। इससे पहले एटीएस ने फरवरी में जानी थाना क्षेत्र के टीकरी गांव निवासी आशीष को रुड़की से गिरफ्तार किया था। वह खालिस्तान समर्थकों को हथियार सप्लाई करता था। उससे पूछताछ के बाद ही किठौर थाना क्षेत्र के राधना गांव निवासी जावेद का नाम सामने आया था।
एटीएस ने जुटाई जानकारी
एटीएस को आशीष ने बताया था कि जावेद उसे हथियार देता है और वह उनको आगे सप्लाई करता है। तभी से एटीएस जावेद की तलाश में थी। जावेद बारे में जब एटीएस ने जानकारी जुटाई तो सब चौक गए। पश्चिमी यूपी के अलावा भी वह अन्य प्रदेशों में हथियारों की सप्लाई करता है। पंजाब के अलावा अन्य राज्यों में भी उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं। आखिरकार सटीक सूचना पर रविवार को एटीएस ने जावेद को दबोच लिया।
तीन दिन से गांव में ही था जावेद
सूत्रों का कहना है कि जावेद तीन दिन से गांव में ही था। इसकी सूचना एटीएस को लग गई थी। उसके मोबाइल से भी टीम को कई अहम जानकारी हाथ लगी हैं। पंजाब पुलिस की भी उसपर नजर थी। एक दशक से वह हथियारों की सप्लाई कर रहा है। शुरुआत में वह हथियार बनाता था।
वेस्ट में जड़े जमा रहा केएलएफ
केएलएफ वेस्ट यूपी में जड़े जमा रहा है। लगातार गिरफ्तारी हो रही हैं। एक सप्ताह में दूसरे आरोपित को एटीएस ने पकड़ा है, जो केएलएफ से जुड़ा हुआ था। सूत्रों का कहना है कि चार साल में 13 लोग हत्थे चढ़ चुके हैं। इससे साफ है कि केएलएफ वेस्ट यूपी में जड़े जमा रहा है। इसकी वजह यह है कि यहां आसानी से हथियार आदि मुहैया हो जाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।