शादी के निमंत्रण पत्र के साथ मिठाइयों का भी खास इंतजाम, मेरठ में तैयार है डिजाइन पैक, पढ़ें-रिपोर्ट
Special arrangements for sweets बाउंड्री रोड स्थित द होस्ट हीरा स्वीट्स के निदेशक वकुल गोयल का कहना है कि दो साल बाद विवाह की रौनक फिर देखने को मिली है। लोग भी इस बार विवाह और अन्य आयोजनों में कोई कमी नहीं छोडऩा चाहते हैं।

मेरठ, जागरण संवाददाता। मिठाई का डिब्बा सिर्फ स्वाद से भरा हुआ नहीं होता है, इसमें बंद होता है अपनों का प्यार और खुशी। बात जब शादी के सीजन की हो तो मिठाई के बिना बात अधूरी लगती है। तभी तो शादी के निमंत्रण पत्र देने से लेकर मेहमानों की विदाई तक मिठाई और नमकीन मठरी का डिब्बा देने का पुराना रिवाज है। इस मिठाई के डिब्बे का डिजाइन और मिठाई में भले ही बदलाव आ गया है, लेकिन रिवाज, परंपरा और प्रेम-स्नेह वही पुराना है। बस अब जल्द ही शादी का सीजन शुरू होने वाला है। मेरठ में तैयारियां शुरू हो गई है।
निमंत्रण पत्र के साथ कीजिए मुंह मीठा
बाउंड्री रोड स्थित द होस्ट हीरा स्वीट्स के निदेशक वकुल गोयल का कहना है कि दो साल बाद विवाह की रौनक फिर देखने को मिली है। लोग भी इस बार विवाह और अन्य आयोजनों में कोई कमी नहीं छोडऩा चाहते हैं। इस बार शादी का निमंत्रण पत्र डिजाइनर मिठाई पैक साथ देने का चलन बढ़ा है। इसके लिए खासतौर पर आटे के लड्डू, राजस्थानी लड्डू, मोटी बूंदी के रंग-बिरंगे लड््डू तैयार किए गए हैं। यहां तक कि इनका आकार भी सामान्य आकार से बड़ा है। एक डिब्बे में चार से आठ लड्डू रखे जा रहे हैं। इस डिजाइनर मिठाई पैक की कीमत 500 से दो हजार रुपये तक है।
विदाई के लिए बर्फी और नमकीन
सदर बाजार स्थित प्रेम स्वीट्स के निदेशक नीरज का कहना है कि विदाई में मेहमानों को मिठाई का डिब्बा देने का रिवाज पुराना है। अब मिठाई के साथ दो से तीन तरह की नमकीन, मठरी और दो से तीन तरह की मिठाई का मांग है। इसे लोग अपने बजट के हिसाब से तय करते हैं। इस बार काजू और मूंग दाल की बर्फी के साथ आचारी मठरी, मटर और प्याज की कचौरी की भी मांग कर रहे हैं। इनकी कीमत 500 रुपये से शुरू हो जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।