बेटे ने पिता की डंडे से पीटकर की हत्या, साथ बैठकर पी थी शराब फिर बाइक को लेकर हुई थी कहासुनी
खरखौदा में एक बेटे ने बाइक की किस्त न भरने पर पिता द्वारा बाइक एजेंसी में जमा कराने से नाराज होकर डंडे से पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक जयसिंह ने बेटे रोहित को लोन पर बाइक दिलवाई थी जिसकी किस्तें न भरने पर उसने बाइक जमा करा दी थी। शराब पीने के दौरान हुए विवाद में यह दुखद घटना घटी।

संवाद सूत्र, खरखौदा। बेटे ने किस्त नहीं भरी तो पिता ने बाइक एजेंसी में जमा करा दी। इससे नाराज बेटे ने पिता की डंडे से पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि पिता एक महिला के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। इसी को लेकर हुए विवाद में उसकी पिटाई की थी।
नोएडा की एक निजी कंपनी में काम करने वाले खरखौदा थाने के पांची गांव निवासी 60 वर्षीय जयसिंह ने एक साल पहले बेटे रोहित को लोन पर एजेंसी से बाइक निकलवाकर दी थी। रोहित बाइक की किस्त नहीं भर रहा था। करीब एक माह पहले जयसिंह ने बाइक एजेंसी में जमा करा दी थी। इससे रोहित काफी नाराज था।
जयसिंह एक सप्ताह पहले छुट्टी पर घर आया था। पत्नी पुष्पा बेटे मोहित के साथ रक्षाबंधन के त्योहार पर मायके गईं हुईं थीं। बुधवार शाम जयसिंह ने रोहित को एक हजार रुपये देकर शराब मंगवाई। रात को दोनों साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इसी बीच रोहित ने बाइक का जिक्र किया। जयसिंह ने जवाब नहीं दिया। रोहित के दोबारा पूछने पर उसे डांट दिया। इस पर रोहित झगड़ा करने लगा। दोनों नशे में थे।
कुछ ही देर में बात मारपीट तक पहुंच गई। रोहित ने डंडा उठाकर पिता पर कई वार किए। शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे तो देखा जयसिंह खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ा था। वह उसे तुरंत हापुड़ रोड स्थित एनसीआर मेडिकल कालेज ले गए। उसकी गंभीर हालत देखकर डाक्टरों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। उस समय रोहित भी साथ था। घटना की जानकारी मिलते ही पुष्पा और मोहित भी पहुंच गए।
मेडिकल कॉलेज में प्रथम उपचार देने के बाद जयसिंह को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। यहां से ले जाते समय रास्ते में जयसिंह ने दम तोड़ दिया। पुष्पा की तहरीर पर पुलिस ने रोहित पर गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर धीरज सिंह ने बताया कि रोहित को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयोग किया डंडा बरामद कर लिया है। खुद को बचाने के लिए अनर्गल बयान दे रहा है।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि शराब पीने के दौरान हुए विवाद में जयसिंह की हत्या हुई। पुलिस ने आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें- गढ़-मेरठ मार्ग का हाल देखिए... हर वक्त जिंदगी पर मंडरा रहा खतरा, बारिश में और खतरनाक हा जाते हैं गड्ढे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।