Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गढ़-मेरठ मार्ग का हाल देखिए... हर वक्त जिंदगी पर मंडरा रहा खतरा, बारिश में और खतरनाक हो जाते हैं गड्ढे

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 04:37 PM (IST)

    हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में शाहपुर रोड पर गहरे गड्ढों के कारण दुर्घटना का खतरा है। स्थानीय लोगों ने कई बार अधिकारियों को सूचित किया लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। गढ़-मेरठ मार्ग पर जवाहर मंडी गेट से नहर पुल तक गड्ढे हैं जो बारिश में और खतरनाक हो जाते हैं। एसडीएम ने संबंधित विभाग को पत्र लिखकर समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    गढ़-मेरठ मार्ग पर गहरे गड्ढे दे रहे दुर्घटना काे दावत।

    संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़)। हापुड़ में नगर में शाहपुर रोड के सामने सड़क में कई स्थानों पर गहरे गड्ढे होने के कारण बड़ा हादसा होने का खतरा मंडरा रहा है। इन गड्ढों को भरवाने के लिए स्थानीय लोगों ने कई बार अधिकारियों को सूचना दी, लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गढ़मुक्तेश्वर से मेरठ को जाने वाला मार्ग कई स्थानों पर जर्जर हो रहा है। सबसे अधिक गहरे गड्ढे नगर की सीमा के अंदर हो रहे हैं।

    जवाहर मंडी गेट से लेकर नहर पुल तक कई स्थानों पर गहरे गड्ढे बने हुए है। आम दिनों में तो लोग किसी तरह गड्ढा दिखाई देने पर बचकर निकल जाते है, लेकिन रात्रि अथवा वर्षा के दौरान यहां अधिक परेशानी होती है। वर्षा के दिनों में गड्ढे में जलभराव होने के बाद यह दिखाई देना बंद हो जाता है, जिससे कई बार इसमें गिरकर वाहन क्षतिग्रस्त हो जाते है तो कई बार बाइक सवार गिरकर चोटिल तक हो जाते है।

    यह भी पढ़ें- Ganga Water Level: हापुड़ में फिर तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, कई गांवों में फैली दहशत

    वहीं, वर्षा के दिनों में मरम्मत नहीं होने की स्थिति में इन गड्ढो में टूटी ईंट अथवा अन्य सामग्री डालकर समस्या को किसी हद तक कम किया जा सकता है, लेकिन संबंधित विभाग इस समस्या को हल करने के लिए गंभीर नजर नहीं आ रहा लोगाें ने बताया कि इस समस्या को हल कराने के लिए वह कई बार अधिकारियों से वार्ता कर चुके है, लेकिन आज तक इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।

    इस संबंध में एसडीएम श्रीराम यादव का कहना है कि संबंधित विभाग को पत्राचार करके समस्या को हल कराया जाएगा।