Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ में एलानिया कत्ल! जेल से छूटकर आए युवक की गोली मारकर हत्या, आंबेडकर भवन में मिला शव, हंगामा

    Updated: Mon, 28 Apr 2025 01:41 PM (IST)

    मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के सिवालखास में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 27 वर्षीय किशोरी के रूप में हुई है जिसे बीते दिनों हत्या ...और पढ़ें

    Hero Image
    पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। जानी थाना क्षेत्र के सिवालखास चौकी से दो सौ मीटर की दूरी पर सोमवार सुबह एक युवक का गोली लगा शव आंबेडकर भवन में मिला। जानकारी पर पहुंचे परिजन व ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगा हंगामा किया। गोली युवक के सिर में लगी हुई थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, सूचना पर सीओ सहित थाना पुलिस पहुंची और जब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने लगे तो स्वजन व  ग्रामीणों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया और शव नहीं उठने दिया। कुछ देर बाद सख्त कार्रवाई के आश्वासन पर परिजन और ग्रामीण मान गए, जिसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। 

    यह है पूरा मामला

    ग्रामीणों के अनुसार, सिवालखास निवासी लगभग उम्र 27 किशोरी पुत्र कांति प्रसाद एक निजी कंपनी में सेल्समैन का काम करता था। बीते दिनों हुए एक मामले में नौ दिन पहले जेल से छूटकर घर आया था। 

    सोमवार सुबह किशोरी दूध लेने के लिए घर से निकला था। जब घर नहीं लौटा। इस पर स्वजन और ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू कर दी और कुछ समय बाद उसका शव सिवालखास चौकी से दो सौ मीटर की दूरी पर आंबेडकर भवन में मिला। जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। 

    वहीं, जानकारी पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। डायल 112 की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाही की। 

    इस पर परिजनों और ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। बताया गया कि गोली युवक के सिर में लगी हुई थी। थाना पुलिस ने समझाने का प्रयास किया। लेकिन, नहीं माने। 

    कुछ समय बाद सीओ संजय कुमार जायसवाल सहित अन्य अधिकारियों के सख्त कार्रवाई के आश्वासन पर परिजन और ग्रामीण मान गए और पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। 

    कस्बे में एलानिया कत्ल की चर्चा, जांच में जुटी पुलिस

    कई माह पहले एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में भोला झाल पर मिला था। बताया गया कि मृतक के परिजनों ने किशोरी को नामजद कराया था, जिस पर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था। बीते नौ अप्रैल को किशोरी से जेल से घर आया था। 

    कस्बे के ग्रामीणों में चर्चा है कि तभी से मृतक के परिजन जान से मारने की धमकी दे रहे थे। फिलहाल, ऐसे में यह एलानिया कत्ल माना जा रहा है। उधर, सीओ संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: Bulandshahr News: महिला SDO का नाम लेकर गाया अश्लील गाना, जेई पर गिरी निलंबन की गाज