भाजपा ने सवर्णों को चुनावी फायदे के लिए दिया 10 फीसद आरक्षण : राणा
शेर सिंह राणा ने मेरठ में भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनावी फायदे के लिए सवर्णों को आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया है। ...और पढ़ें

मेरठ, जेएनएन। राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेर सिंह राणा ने कहा कि भाजपा ने चुनावी फायदे के लिए गरीब सवर्णों को 10 फीसद आरक्षण देने की घोषणा की है। राणा रविवार को मेरठ जनपद के अंसल टाउन कालोनी में पार्टी के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे।
आरक्षण की लड़ाई लड़ेंगे
समारोह में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह पउप्र का बड़ा कार्यालय होगा। यहां से लोकसभा चुनाव की तैयारी के साथ सवर्ण जाति के आरक्षण को लेकर लड़ाई लड़ी जाएगी। आरक्षण जाति नहीं, आर्थिक आधार पर मिलना चाहिए। उन्होंने एससी-एसटी एक्ट समाप्त करने की आवाज भी उठाई। इस दौरान उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में सवर्ण मुस्लिम व राजपूत गठजोड़ के साथ चुनाव में उतरने की घोषणा की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अधिक से अधिक संख्या में पार्टी से जुड़ें।
किसान आयोग बने
साथ ही कहा कि किसान आयोग का गठन भी किया जाना चाहिए। कार्यक्रम में भगवत सिंह कपसाड़ को जिला प्रभारी और गौरव प्रताप उर्फ डैनी खेड़ा को युवा इकाई के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। नवनियुक्त दोनों पदाधिकारियों ने पार्टी को मजबूत बनाने और पार्टी की नीति जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। पवन सोम, ओमबीर प्रधान, रामबीर प्रधान, पृथ्वीराज, तेजवीर सिंह, रतन सिंह, सतीश प्रधान, अभिनेश सोम आदि रहे।
आरक्षण की लड़ाई लड़ेंगे
समारोह में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह पउप्र का बड़ा कार्यालय होगा। यहां से लोकसभा चुनाव की तैयारी के साथ सवर्ण जाति के आरक्षण को लेकर लड़ाई लड़ी जाएगी। आरक्षण जाति नहीं, आर्थिक आधार पर मिलना चाहिए। उन्होंने एससी-एसटी एक्ट समाप्त करने की आवाज भी उठाई। इस दौरान उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में सवर्ण मुस्लिम व राजपूत गठजोड़ के साथ चुनाव में उतरने की घोषणा की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अधिक से अधिक संख्या में पार्टी से जुड़ें।
किसान आयोग बने
साथ ही कहा कि किसान आयोग का गठन भी किया जाना चाहिए। कार्यक्रम में भगवत सिंह कपसाड़ को जिला प्रभारी और गौरव प्रताप उर्फ डैनी खेड़ा को युवा इकाई के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। नवनियुक्त दोनों पदाधिकारियों ने पार्टी को मजबूत बनाने और पार्टी की नीति जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। पवन सोम, ओमबीर प्रधान, रामबीर प्रधान, पृथ्वीराज, तेजवीर सिंह, रतन सिंह, सतीश प्रधान, अभिनेश सोम आदि रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।