Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut News: बिजनेस करने दुबई गई थी शीबा, 16 साल पुराने अपराध ने वापस खींचा; पिता सेना में थे कर्नल

    Updated: Sat, 03 Aug 2024 07:02 PM (IST)

    16 वर्ष पुराने अपराध ने पीछा कर शीबा सिरोही को दुबई से वापस बुला लिया। मेरठ की ट्रिपल मर्डर केस के आरोपी इजलाल ने अपने बयान में बताया था कि शीबा ने ही उसे उकसाया था कि वो सुनील ढाका सुधीर उज्जवल और पुनीत गिरी के दिमाग ठिकाने नहीं लगाता। शीबा की इस बात को वह टाल नहीं सका और तीनों की हत्या कर दी।

    Hero Image
    बिजनेस करने दुबई गई थी शीबा, 16 साल पुराने अपराध ने वापस खींचा - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। 16 वर्ष पुराने अपराध ने पीछा कर शीबा सिरोही को दुबई से वापस बुला लिया। जमानत मिलने के बाद शीबा अपनी मां मंजू के पास दुबई में बिजनेस करने चली गई थी। मुकदमा ट्रायल पर आने के बाद शीबा को दुबई से वापस आना पड़ा। दिल्ली में रहते हुए उसने नोएडा की एक कंपनी में नौकरी कर ली थी। इसके बाद लोहियानगर थाने के गांव काजीपुर निवासी एक व्यक्ति से दोस्ती हो गई। यही व्यक्ति शीबा को नोएडा से कचहरी में लेकर आता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शीबा के पिता सेना में कर्नल थे। फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाली शीबा की मुलाकात वर्ष 2005 में आबूलेन पर मीट कारोबारी इजलाल से हुई थी। शुरुआत में इजलाल ने अपनी गाडी से शीबा का पीछा किया था। उसके कुछ दिन बाद ही दोनों में दोस्ती हो गई थी। उस समय शीबा का अपने कैप्टन पति से तलाक हो चुका था और वह गंगानगर थाना क्षेत्र की राधा गार्डन कालोनी में मां के साथ रहती थी।

    इजलाल और शीबा दोनों एक साथ घूमने लगे थे। इजलाल ने पुलिस को अपने बयानों में बताया था कि शीबा ने ही उसे उकसाया था कि वो सुनील ढाका, सुधीर उज्जवल और पुनीत गिरी के दिमाग ठिकाने नहीं लगाता। ये लोग उसे परेशान करते हैं और उनके बीच संबंधों में अड़चन बन रहे हैं।

    इजलाल ने अपने बयान में बताया था कि शीबा की इस बात को वह टाल नहीं सका और तीनों की हत्या कर दी। इजलाल के इसी बयान को आधार बनाकर शीबा को पुलिस ने मुकदमे में मुल्जिम बनाया था। हत्याकांड के बाद शीबा ने राधा गार्डन का मकान बेच दिया और दिल्ली में एक फ्लैट खरीदकर रहने लगी। इसके बाद पुलिस ने शीबा को पकड़कर जेल भेज दिया।

    जमानत पर छूटने के बाद शीबा अपनी मां के पास दुबई चली गई। शीबा की मां मंजू पहले से ही दुबई में रहती थी और किसी शिक्षण संस्थान में प्रिसिंपल थी। शीबा दुबई में बिजनेस करने लगी। मुकदमा ट्रायल पर आने पर शीबा को कोर्ट में बुलाया जाने लगा। छह माह पहले वह दुबई से लौट आई और नोएडा की एक कंपनी में बतौर मैनेजर की नौकरी कर रही थी।

    पहले शीबा फिर इजलाल ने जेल में किया प्रवेश

    नौ दोषियों के जेल जाने की एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, वीडियो में पहले शीबा जेल के अंदर प्रवेश करती दिखाई दे रही है। उसके बाद इजलाल जेल के अंदर जा रहा है। बताया जाता है कि तिहरे हत्याकांड में नामजद होने के बाद शीबा ने इजलाल से कभी मुलाकात नहीं की। शीबा के अधिवक्ता जगत सिंह ने बताया कि छह माह पहले ही शीबा दुबई से लौटकर दिल्ली आई थी। इस समय दिल्ली में रहकर नोएडा की कंपनी में नौकरी करती थी।

    ये भी पढे़ं - 

    यूपी के सात गांवों में भूमि अधिग्रहण की तैयारी, बिछाई जाएगी नई रेल लाइन; 40 मीटर की चौड़ाई में ली जाएगी जमीन