मुजफ्फरनगर महापंचायत के चलते बढ़ाई गई केंद्रीय मंत्री, विधायक व राज्यमंत्री के आवास की सुरक्षा
भाकियू की महापंचायत के चलते केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल और विधायक उमेश मलिक के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। संजीव बालियान ने कहा कि आंदोलन किसानों के मुद्दे से भटक चुका है।

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। भाकियू की महापंचायत के चलते केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल और विधायक उमेश मलिक के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। संजीव बालियान ने कहा कि आंदोलन किसानों के मुद्दे से भटक चुका है। गांधीनगर में राज्य मंत्री कपिल देव के आवास की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है। उधर, किसान महापंचायत के मद्देनजर भाजपा नेता आज सड़कों से नदारद रहे।
मुजफ्फरनगर महापंचायत में आज भारी भीड़ जुटी तो इधर, पूर्व में हुए घटना को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन व स्थानीय प्रशासन ने बुढ़ाना विधायक उमेश महिला, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान व राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई। यहां पर कुछ और पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया। पूर्व की घटना को ध्यान में रखते हुए संदिग्धों पर इन नेताओं के आवास की तरफ आने पर नजर रखी जा रही है। उधर, महापंचायत में भी भारी भीड़ जमी है। जिसकी सुरक्षा अर्धसैनिक बल व सकुशल पुलिसकर्मी कर रहे हैं।
विधायक की गाड़ी पर हुआ था हमला
पिछले दिनों बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक किसानों से बात करने के लिए सिसौली गए हुए थे। सिसौली भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत व राकेश टिकैत का गांव है। यहां पर भाकियू के कार्यकर्ताओं द्वारा विधाक की गाड़ी पर हमला किया गया। गाड़ी का कांच तोड़ दिया गया। साथ ही गाडी पर कालिक भी पोत दी गई। जिसके बाद से ही टकराव के हालात गंभीर हो गए। किसी तरह से बचकर विधायक वहां से निकल पाए।
केंद्रीय मंत्री से भी हो चुका है टकराव
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान से भी कई बार टकराव के हालात पैदा हुए हैं तो कई बार टकराव भी हुए हैं। पिछले दिनों एक शोक में शामिल होने गए केंद्रीय मंत्री के समर्थकों पर हमला हुआ था। जिसके बाद से ही नरेश टिकैत व संजीव बालियान में कुछ खास नहीं बनती है। वहीं केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने महापंचायत को लेकर कहा है कि लोकतंत्र में कोई भी महापंचायत कर सकता है। पर महापंचायत की दिशा बदल गई है, उनका इशारा किसानों को गुमराह करने से था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।