Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में नर्सरी से लेकर आठवीं तक के स्कूल बंद, कड़ाके की ठंड के चलते डीएम ने की छुट्टी

    By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Sat, 28 Dec 2024 03:45 PM (IST)

    UP School Winter Holiday मेरठ और सहारनपुर में लगातार बारिश और ठंड के कारण जिलाधिकारियों ने नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में शनिवार को अवकाश घोषित किया। मेरठ में बीएसए ने आदेश दिया कि यदि कोई स्कूल खुला पाया गया तो कड़ी कार्रवाई होगी। सहारनपुर में भी आदेश का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई होगी ।

    Hero Image
    यूपी के इस जिले में नर्सरी से लेकर आठवीं तक के स्कूल बंद - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। जिले में सुबह से लगातार हो रही बरसात व सर्दी के चलते जिलाधिकारी दीपक मीणा ने नर्सरी से लेकर आठवीं तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में शनिवार को अवकाश की घोषणा की है। बीएसए आशा चौधरी ने डीएम के निर्देश पर आदेश जारी किए हैं। इसमें कहा है कि जिले के परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त एवं अन्य सभी बोर्ड से संबद्ध नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों में 28 दिसंबर को अवकाश रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही परिषदीय विद्यालय में चल रही अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं अवकाश के पश्चात विद्यालय खुलने पर संपन्न कराई जाएंगी। बीएसए ने जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यदि कोई विद्यालय शनिवार को खुला मिले तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

    परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए पंजीकरण कराने के निर्देश

    परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने जिले के सभी प्रधानाचार्यों को कार्यक्रम के लिए अधिक से अधिक आनलाइन पंजीकरण कराने के निर्देश दिए हैं। कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व उनके अभिभावकों के साथ परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम जनवरी माह में भारत मंडपम नई दिल्ली में किया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए गत 14 दिसंबर से आनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रम के लिए अधिक से अधिक पंजीकरण कराए जाएं।

    सहारनपुर में भी कक्षा आठ तक के सभी स्कूल बंद

    सहारनपुर में कड़ाके की ठंड और रिमझिम बरसात के चलते जिलाधिकारी के आदेश पर शनिवार को जिले के सभी कक्षा आठ तक के स्कूल बंद रहेंगे। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक रेखा सुमन एवं बीएसए कोमल ने बताया कि जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देश पर शनिवार को जिले के कक्षा आठ तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक के अनुसार जो स्कूल कक्षा 10 और 12 तक संचालित हैं, उनमें भी कक्षा आठ तक अवकाश रहेगा।

    ये भी पढ़ें - 

    मोहल्ला कुरेशियान और जारई गेट में जब पहुंची बिजली विभाग की टीम, तो मच गई खलबली; संभल के 11 घरों में पकड़ी चोरी