Kedarnath Temple: ऐसे पहुंचें मेरठ से बाबा केदारनाथ धाम, मौसम और दूरी का भी रखना होगा ध्यान
Meerut Kedarnath Distance मेरठ से चारधाम यात्रा के लिए सावन का महीना (Sawan Month) श्रेष्ठ माना जाता है। इस रूट पर यात्रा से पहले मौसम की जानकारी होना भी जरूरी है। केदारनाथ मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। अपने वाहन या बस से यहां पहुंच सकते हैं।

मेरठ, आनलाइन डेस्क। Meerut Kedarnath Route Map सावन का महीना शुरू हो चुका है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग केदारनाथ, बदरीनाथ धाम की यात्रा पर जा रहे हैं या फिर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं। मेरठ से बाबा केदारनाथ धाम की दूरी लगभग 380 किलोमीटर है।
केदारनाथ (Kedarnath Temple) मंदिर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है। उत्तराखंड में हिमालय पर्वत की गोद में केदारनाथ मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। हर साल यहां पर बड़ी संख्या में लोग बाबा के दर्शनों के लिए आते हैं। मेरठ से भी बड़ी संख्या में लोग केदारनाथ पहुंचते हैं।
अप्रैल से नवंबर तक खुलता है मंदिर
यह मंदिर अप्रैल से नवंबर माह के बीच ही दर्शनों के लिए खुलता है। पत्थरों से बने कत्यूरी शैली से बने इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि इसका निर्माण पाण्डवों के पौत्र महाराजा जन्मेजय ने कराया था। यहां पर स्थित स्वयंभू शिवलिंग अति प्राचीन है और काफी मान्यता है। बता दें कि जून 2013 के दौरान उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश राज्यों में अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण केदारनाथ सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र रहा। मंदिर के आसपास की मकानें बह गई। इस ऐतिहासिक मंदिर का मुख्य हिस्सा एवं सदियों पुराना गुंबद सुरक्षित रहे थे।
ऐसे जा सकते हैं केदारनाथ धाम
यदि बाबा केदरनाथ धाम की यात्रा करने चाहते हैं तो इसके लिए आप फ्लाइट, ट्रेन और अपने वाहन से सड़क मार्ग के जरिए पहुंच सकते हैं। इस यात्रा को ट्रेन के जरिए करने के लिए आपको पहले ट्रेन द्वारा हरिद्वार पहुंचना होगा, कारण ट्रेन की सुविधा केवल हरिद्वार तक ही है। इसके बाद हरिद्वार से सड़क के रास्ते या फिर हेलीकॉप्टर से केदारनाथ जा सकते हैं।
फ्लाइट, अपना वाहन या बस....
आप यदि हवाई जहाज से केदारनाथ (Kedarnath) जाना चाहते हैं, तो देहरादून में जॉली ग्रेट एयरपोर्ट है। यह केदारनाथ से करीब 239 किमी दूर है। यही नहीं देहरादून से केदारानाथ जाने के लिए बस और टैक्सी की सुविधा भी मिलती है। और हां, केदरानाथ धाम (Kedarnath Dham Uttarakhand) अगर आप बस से जाना चाहते हैं, तो आपको मेरठ से हरिद्वार,हरिद्वार से रूद्रप्रयाग और फिर रूद्रप्रयाग से केदारनाथ जाना होगा। ये रूट बेहतर है। इसके अलावा आप निजी गाड़ी या बाइक से बाबा के दर्शन को जाना चाहते हैं, तो दिल्ली से कोटद्वार और कोटद्वार से रूद्रप्रयाग आना होगा। पौड़ी जिले से होते हुए रूद्रप्रयाग से केदारनाथ पहुंच सकेंगे।
इस प्रकार प्लान कर सकते हैं अपनी यात्रा
- मेरठ से हरिद्धार की दूरी करीब 150 किलोमीटर और तीन घंटे में यहां पर पहुंचा जा सकता हैं।
- इसके बाद हरिद्वार से रूद्रप्रयाग करीब 162 किलोमीटर है और करीब तीन घंटों में यहां पर पहुंच सकते हैं।
- फिर रूद्रप्रयाग से केदारनाथ (75 किमी ) की दूरी को तय करके बाबा के दर्शनों को पहुंच सकते हैं।
- खास बात है रास्ते पौड़ी, गौरीकुंड और देवप्रयाग में रुका जा सकता है। यहां पर होटल आदि हैं।
- यहां की बर्फीली वादियां आपके सफर को और भी सुहावना बनाते हैं।
- वहां के मौसम के हिसाब से ही अपने कपड़ों को साथ रखकर ले जाएं।
---------------------
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।