Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Uttarakhand Weather Update : अगले चार दिन मिलाजुला रहेगा मौसम, बारिश के लिए करना होगा इंतजार

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 14 Jul 2022 06:32 AM (IST)

    Uttarakhand Weather Update रुक-रुककर वर्षा होने का सिलसिला जारी है। बुधवार को कुमाऊं के पर्वतीय जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन से चार दिन वर्षा की छिटपुट गतिविधियां बनी रह सकती हैं।

    Hero Image
    Uttarakhand Weather Update : अगले चार दिन मिलाजुला रहेगा मौसम, बारिश के लिए करना होगा इंतजार

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : Uttarakhand Weather Update : रुक-रुककर वर्षा होने का सिलसिला जारी है। बुधवार को कुमाऊं के पर्वतीय जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन से चार दिन वर्षा की छिटपुट गतिविधियां बनी रह सकती हैं। पिथौरागढ़ में सुबह से रिमझिम बारिश हो रही है। जिले भर में 18 मोटर मार्ग बंद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को अनेक जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। 15 जुलाई को वर्षा में कमी आने के साथ तापमान में मामूली वृद्धि आ सकती है। अगले दिन 16 जुलाई को हरेला पर्व व उसके अगले दिन नैनीताल व चम्पावत जिले में वर्षा की गतिविधियों में थोड़ी अधिकता आ सकती है। 18 जुलाई से वर्षा में थोड़ी तेजी आएगी।

    बुधवार को यहां दर्ज हुई वर्षा

    कुमाऊं के पर्वतीय जिलों में बुधवार को रुक-रुककर वर्षा हुई। सर्वाधिक 80 मिमी वर्षा बागेश्वर जिले के शामा में दर्ज की गई। बागेश्वर के सौंग में 31 मिमी, गरुड़ में 15.5 मिमी, डंगोली में 47 मिमी, बागेश्वर में 43 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई।

    पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में 8.5 मिमी, थल में 11.5 मिमी, डीडीहाट में 20.5 मिमी, कनालीछीना में 4.5 मिमी, धारचूला में 19.5 मिमी, गंगोलीहाट में 6.5 मिमी, गणाई गंगोली में 10 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

    चम्पावत जिले के पाटी में 7.5 मिमी वर्षा दर्ज हुई। अल्मोड़ा के जैंती में 16 मिमी, अल्मोड़ा में 9 मिमी, नैनीताल में 10 मिमी, भीमताल में 5.0 व मुक्तेश्वर में 1.0 मिमी पानी बरसा। मैदानी इलाकों में जसपुर में 8.0 मिमी वर्षा हुई है।