Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साहिल के कमरे में सौरभ का स्केच… तंत्र-मंत्र की निशानी मिली, क्या मुस्कान पर हुआ था काला जादू?

    Updated: Thu, 20 Mar 2025 06:47 PM (IST)

    मेरठ में सौरभ हत्याकांड के मुख्य आरोपी साहिल शुक्ला के घर से तंत्र-मंत्र के संकेत मिले हैं। पुलिस ने साहिल के घर पर ताला डाल दिया है और वह जेल में है। सौरभ की हत्या के बाद साहिल और उसकी प्रेमिका मुस्कान शिमला मनाली घूमने गए थे। मुस्कान ने अपने माता-पिता को बताया कि साहिल ने तांत्रिक क्रिया करके उसे अपने काबू में किया और इस तरह का कृत्य कराया।

    Hero Image
    सौरभ की हत्या को लेकर मुस्कान पहले परिवार को भी गुमराह करती रही।

    जागरण संवाददाता मेरठ। शहर को हिला कर रख देने वाले सौरभ हत्याकांड के मुख्य आरोपी साहिल शुक्ला का रूम तंत्र-मंत्र की तरह इशारा कर रहा है। रूम के अंदर से सौरभ का स्केच भी मिला है। 

    माना जा रहा है कि साहिल स्केच बनाकर भी सौरभ की फोटो पर तंत्र क्रिया कर रहा था। आसपास के लोगों का कहना है कि साहिल सिर्फ एक कमरे में रहता था। मकान की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में साहिल के अलावा सिर्फ एक बिल्ली जाती थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, इस समय पुलिस ने साहिल के घर पर ताला डाल दिया है। साहिल जेल में चला गया है और उसकी नानी भी अपने रिश्तेदारों के घर निकल गई है।

    चार टुकड़ों में काटा सौरभ का शव

    3 मार्च की रात को ब्रह्मपुरी में मुस्कान उर्फ शोबी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ को मौत के घाट उतार दिया। उसे ऐसी मौत दी गई की क्रूरता भी कांप गई। सौरभ के शव को चार टुकड़ों में काट दिया। 

    उसके बाद कुछ अंग को लेकर शहर में घूमता रहा। कोई सुरक्षित स्थान नहीं मिलने पर ड्रम में सिमट डालकर सौरभ के शव को जमा दिया गया। 

    प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ शिमला मनाली घूमने के बाद मुस्कान ने अपने माता-पिता के सामने इस हत्याकांड का खुलासा किया। सौरभ की हत्या को लेकर मुस्कान पहले परिवार को भी गुमराह करती रही। 

    साहिल के साथ 13 दिन के टूर से लौटने के बाद मुस्कान घर पहुंचकर रोने लगी। दरअसल, उसकी बेटी पीहू बार-बार पापा के पास जाने की जिद कर रही थी।

    सौरभ तलाक लेना चाहता था?

    मुस्कान को रोते हुए मां कविता रस्तोगी ने पूछा तो उसने बताया कि सौरभ इस दुनिया में नहीं रहे। झूठ बोल दिया कि सौरभ मुझसे तलाक लेना चाहता था, इसलिए उसके परिवार ने हत्या कर दी। मुस्कान की चालाकी को कविता समझ रही थी।

    कविता और प्रमोद रस्तोगी ने मुस्कान को भरोसा दिलाया कि उसका साथ देंगे। तब मुस्कान ने बताया कि साहिल के साथ मिलकर उसने सौरभ को मार दिया। इसके बाद दंपती के पैरों तले से मानो जमीन खिसक गई। तभी मुस्कान को लेकर थाने पहुंच गए। 

    तांत्रिक क्रिया करने की आशंका

    कविता और प्रमोद का कहना है कि मुस्कान को उसके किए की सजा मिले, लेकिन जिस तरह से मुस्कान में इस हत्याकांड को अंजाम दिया है उसे लगता है कि साहिल ने तांत्रिक क्रिया करके उसे अपने काबू में किया और इस तरह का कृत्य कराया।

    यह भी पढ़ें: Saurabh Murder Case: मुस्कान-साहिल ने सौरभ की हत्या से पहले यूट्यूब पर क्या सर्च किया? जांच में हुआ बड़ा खुलासा