Saurabh Murder Case: मुस्कान-साहिल ने सौरभ की हत्या से पहले यूट्यूब पर क्या सर्च किया? जांच में हुआ बड़ा खुलासा
मेरठ में सौरभ हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है। मुस्कान और साहिल ने हत्या से पहले YouTube पर वीडियो देखकर तरीके सीखे और हसीन दिलरुबा फिल्म के दोनों पार्ट देखे। चाकू से हत्या और शव को ड्रम में सीमेंट से सील करने का आइडिया वहीं से लिया। हत्या के बाद दोनों शिमला घूमने चले गए। लौटने पर चार मजदूर भी ड्रम नहीं उठा सके तब शव से बदबू आने लगी।
जागरण संवाददाता, मेरठ। सौरभ की हत्या करने से पहले मुस्कान और साहिल ने हत्या के तरीके जानने के लिए यू-ट्यूब खंगाला। मुस्कान ने हसीन दिलरुबा फिल्म के दोनों पार्ट देखे। चाकू से हत्या करने का आइडिया भी यू-ट्यूब से ही लिया था। पुलिस पूछताछ में मुस्कान ने बताया कि ड्रम में शव रखकर सीमेंट डालने का आइडिया साहिल का था।
प्लानिंग थी कि ड्रम को मजदूर लगाकर उठाकर बाहर फेंक देंगे, जिससे किसी को शक भी नहीं होगा। शव को ड्रम में सीमेंट के साथ सील करने के बाद मुस्कान और साहिल उसे उठा नहीं पाए। इसलिए घर के अंदर ही ड्रम को छोड़कर ताला डाल शिमला चले गए। वहां से लौटने के बाद मुस्कान ने मजदूरों को बुलाकर ड्रम उठाने का प्रयास किया। चार मजदूर भी ड्रम नहीं उठा पाए। उसके बाद ड्रम के अंदर से बदबू भी बाहर आने लगी थी।
मुस्कान ने तीन आइडी बनाईं, मां, बहन और भाई बनकर करती थी चैट
साहिल शुक्ला की मां मर चुकी है। मुस्कान ने स्नैपचैट पर साहिल की मां, बहन और भाई के नाम अलग-अलग तीन फर्जी आइडी बनाईं। उक्त आइडी पर साहिल से चैट करती थी। चैट पर लिखा जाता था कि मुस्कान अच्छी लड़की है, वो तेरे लिए बहुत अच्छी रहेगी। उससे शादी करके जीवन में हर सुख प्राप्त होगा।
तुम्हारी जोड़ी ऊपर वाले ने बनाकर भेजी है। साहिल शुक्ला ने मुस्कान से शादी करने का निर्णय तक कर लिया था। वह समझ रहा था कि मरी हुई मां की रूह और भाई-बहन भी चाहते हैं कि वह मुस्कान से शादी कर ले। मुस्कान और साहिल ने पूछताछ में यह जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मुस्कान द्वारा बनाई गई स्नैपचैट की आइडी का वीडियो बना लिया है। हालांकि उसके अंदर चैट नहीं मिल पाई।
पापा के लिए पीहू को व्याकुल देख पसीजा था मुस्कान का दिल
छह साल की पीहू का पापा सौरभ के प्रति बहुत प्यार था। लंदन में रहने के बाद भी पीहू हर रोज वीडियो काल पर पापा से बात करती थी। पीहू को चौदह दिन तक पापा दिखाई नहीं दिए। तब उसने टूर से लौटी मुस्कान से पापा से मिलने की जिद की। सोमवार को मुस्कान ने बहाना कर पीहू को शांत कर दिया।
मंगलवार को पीहू ने वीडियो काल पर बात करने की जिद की। पीहू और सौरभ के प्यार को देखकर मुस्कान का दिल पसीज गया। तब मुस्कान ने अपनी मां कविता रस्तोगी से कहा कि सौरभ को उसके परिवार ने मार दिया। कविता रस्तोगी को यह बात हजम नहीं हुई। उसके बाद मुस्कान जोर-जोर से रोने लगी।
फिर उससे सौरभ के बारे में पूछा गया। तब उसने बताया कि साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या कर दी। उसका शव भी घर के अंदर ड्रम में रखा हुआ है। कविता ने घटना की जानकारी अपने पति प्रमोद रस्तोगी को दी। उसके बाद दंपती बेटी को लेकर ब्रह्मपुरी थाने पहुंच गए।
उन्होंने इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। तभी पुलिस ने एक टीम लगाकर साहिल शुक्ला को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही दोनों की निशानदेही पर घर के अंदर से ड्रम बरामद किया। पोस्टमार्टम हाउस पर ले जाकर कटर से ड्रम को काटने के बाद शव बाहर निकाला गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।