Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saurabh Murder: मुस्‍कान के पेट में पल रहा है बच्‍चा? साह‍िल की प्रेम‍िका का जेल में फिर होगा प्रेगनेंसी टेस्ट

    Updated: Mon, 07 Apr 2025 08:39 AM (IST)

    मुस्कान-साहिल ने 3 मार्च को सौरभ की हत्या कर शव ड्रम में डालकर सीमेंट से जमा दिया था। 18 मार्च को पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया था। 19 मार्च को न्यायालय ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था। मुस्कान गर्भवती है या नहीं... इसकी जांच कराने के लिए वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया को पत्र भेजा है।

    Hero Image
    पति सौरभ की हत्‍या करने वाली मुस्‍कान, उसका प्रेमी साहिल।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। Saurabh Murder Case: पति सौरभ की प्रेमी साहिल संग मिलकर बेरहमी से हत्या करने की आरोपित मुस्कान गर्भवती है या नहीं... इसकी जांच कराने के लिए वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया को पत्र भेजा है। जेल में प्रवेश से पहले व बाद में मुस्कान का डॉक्टरी परीक्षण हो चुका है। वहीं रविवार को दिनभर सोशल मीडिया पर मुस्कान की जेल में हालत बिगड़ने की सूचना वायरल होती रही। जेल अधिकारियों ने इसे अफवाह बताते हुए कहा, मुस्कान पूरी तरह स्वस्थ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुस्कान-साहिल ने 3 मार्च को सौरभ की हत्या कर शव ड्रम में डालकर सीमेंट से जमा दिया था। 18 मार्च को पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया था। 19 मार्च को न्यायालय ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था। इसी दिन पुलिस ने जिला अस्पताल में दोनों का डॉक्टरी परीक्षण कराया था। जेल में प्रवेश के बाद भी डॉक्टर ने जांच की थी।

    मुस्कान का बाद में प्रेगनेंसी टेस्ट भी हुआ था, जो निगेटिव आया था। जेल अधिकारियों ने बताया कि जेल की महिला बैरक में आने वाली सभी महिला बंदियों का हर माह 15 तारीख से पहले डॉक्टरी परीक्षण किया जाता है। इस दौरान जिला अस्पताल की गायनेकोलाजिस्ट अन्य जांचों के अलावा प्रेग्‍नेंसी टेस्ट भी करती है।

    वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि सीएमओ 10 से 15 अप्रैल तक गायनिक चिकित्सक को जेल भेजेंगे।

    यह भी पढ़ें: प्रेमी को पाने की चाहत में पति की हत्या, मेरठ की मुस्कान के बाद ब‍िजनौर में शि‍वानी ने क‍िया कांड; पुल‍िस भी हैरान