मेरठ में सपा नेता के घर दावत के दौरान गिरी लिफ्ट, चार महिलाओं सहित छह लोग घायल, केबल टूटने से हुआ हादसा
Meerut News अहमद नगर में रविवार रात कपड़ा व्यापारी व पूर्व पार्षद के घर में लगी लिफ्ट केबल टूटने से गिर गई। सपा नेता के घर पर देर रात हुआ हादसा। घायलों में चार महिलाएं सभी भर्ती रिमोट से होता था लिफ्ट का संचालन।

मेरठ, जागरण टीम। अहमद नगर में रविवार रात कपड़ा व्यापारी (पूर्व पार्षद) के घर में लगी लिफ्ट दावत के दौरान केबल टूटने से गिर गई। हादसे में चार महिलाओं सहित छह लोग घायल हो गए। सभी को हापुड़ रोड के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। लिसाड़ी गेट के अहमद नगर गली नंबर 14 निवासी आस मोहम्मद सपा नेता और पूर्व पार्षद हैं। उनका कपड़े का बड़ा व्यापार है। उन्होंने ढाई सौ गज के चार मंजिला मकान में लिफ्ट लगा रखी है, जिसका संचालन रिमोट से होता है।
घर पर रखी थी ईद की दावत
रविवार रात घर में ईद की दावत थी। जिसमें आस मोहम्मद के बेटे साकिब की ससुराल पक्ष के लोग जैदी फार्म से आए थे। आसपास के लोग भी मौजूद थे। साकिब की ससुराल पक्ष की हिना पत्नी असलम, उनका चार साल का बेटा अजान, आस मोहम्मद का कारीगर जैद निवासी अहमद नगर, सास अलीशा, फरहीन और नफीशा लिफ्ट से चौथी मंजिल पर जा रहे थे। रात करीब साढ़े 11 बजे तीसरी मंजिल पर पहुंचते ही अचानक केबल टूट गया और लिफ्ट नीचे गिर गई।
धमाके की आवाज से लिफ्ट के पास पहुंचे लोग
धमाके की आवाज से लोग लिफ्ट के पास पहुंचे तो सभी घायल थे। सभी को लिफ्ट से निकाला और हापुड़ रोड स्थित दुआ नर्सिंग होम में भर्ती कराया। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। सीओ कोतवाली अमित राय ने बताया कि हादसे की सूचना मिली थी, कोई शिकायत नहीं की है। यदि तहरीर आती है, तो कार्रवाई की जाएगी।
चीख-पुकार के बीच दौड़े लोग
लिफ्ट गिरते ही घर में चीख-पुकार मच गई थी। स्वजन और रिश्तेदारों संग आसपास के लोग भी दौड़कर पहुंच गए। सभी ने घायलों को निकालने में मदद की और घायलों को गाड़ियों से लेकर अस्पताल पहुंचे।
दो साल पहले भी हुआ था हादसा
स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब दो साल पहले लक्खीपुरा निवासी कपड़ा व्यापारी फिराकत के घर में लगी लिफ्ट भी गिर गई थी। हादसे में मोहल्ले के ही एक बच्चे की मौत हो गई थी। पुलिस से शिकायत तो की गई थी, लेकिन बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।