Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Shaista Parveen: अतीक की पत्नी शाइस्ता को भी माफिया घोषित करने की तैयारी, FIR में लिखा गया अपराधी

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Mon, 08 May 2023 10:30 AM (IST)

    मारे जा चुके माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को भी माफिया अपराधी घोषित करने की तैयारी चल रही है। पुलिस ने अभी शाइस्ता को माफिया घोषित तो नहीं किया है लेकिन उसके लिए लिखा पढ़ी में भी ऐसे शब्द इस्तेमाल किए जा रहे हैं।

    Hero Image
    अतीक की पत्नी शाइस्ता को भी माफिया घोषित करने की तैयारी, FIR में लिखा गया अपराधी

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज: मारे जा चुके माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को भी माफिया अपराधी घोषित करने की तैयारी चल रही है। पुलिस ने अभी शाइस्ता को माफिया घोषित तो नहीं किया है, लेकिन उसके लिए लिखा-पढ़ी में भी ऐसे शब्द इस्तेमाल किए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 मई को धूमनगंज थाने में अतिन जफर के खिलाफ लिखी गई एफआईआर में शाइस्ता परवीन के लिए माफिया अपराधी शब्द लिखा गया है। इस पर डीसीपी नगर दीपक ने कहा कि अभी माफिया नहीं घोषित किया गया है। उमेश पाल और दो सरकारी गनर की हत्या में शाइस्ता 50 हजार की इनामी अभियुक्त है। उसकी तलाश चल रही है।

    साजिश रचने का आरोप

    शाइस्ता पर उमेश पाल हत्याकांड में साजिश रचने और शूटरों को पनाह देने के आरोप लगे और वह फरार हो गईं। पुलिस ने शाइस्ता को गिरफ्तार करने के लिए 50 हजार का इनाम घोषित किया है।

    अतीक व अशरफ की हत्या

    उमेश पाल हत्याकांड में माफिया के बेटे असद समेत उसके तमाम गुर्गों का नाम सामने आया। अतीक की बेगम शाइस्ता परवीन पर हत्याकांड की साजिश रचने का आरोप लगा। 13 अप्रैल को यूपी एसटीएफ ने असद और शूटर गुलाम को झांसी में मार गिराया। अगले दो दिन बाद 15 अप्रैल को प्रयागराज में कॉल्विन अस्पताल के पास तीन शूटरों ने पुलिस की कस्टडी में रहे माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी।