Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Atul Pradhan पर गैंगस्टर समेत 58 मुकदमे, करोड़ों की संपत्ति; सपा से टिकट कटने के बाद फिर चर्चा में

    Updated: Thu, 04 Apr 2024 12:34 PM (IST)

    Atul Pradhan Net Worth सपा से मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर बुधवार को नामांकन करने वाले सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान की संपत्ति की तुलना वर्ष 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान दिए शपथ पत्र के अनुसार कोई विशेष वृद्धि नहीं हुई है। तब भी उनकी अचल संपत्ति 2.78 करोड़ थी और अब लोकसभा चुनाव के लिए दिए शपथ पत्र के अनुसार भी उनकी अचल संपत्ति इतनी ही है।

    Hero Image
    अतुल प्रधान पर गैंगस्टर समेत 58 मुकदमे, करोड़ों की संपत्ति

    जागरण संवाददाता, मेरठ। (Atul Pradhan Net Worth) समाजवादी पार्टी से मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर बुधवार को नामांकन करने वाले सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान की संपत्ति की तुलना वर्ष 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान दिए शपथ पत्र के अनुसार कोई विशेष वृद्धि नहीं हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तब भी उनकी अचल संपत्ति 2.78 करोड़ थी और अब लोकसभा चुनाव के लिए दिए शपथ पत्र के अनुसार भी उनकी अचल संपत्ति इतनी ही है। हालांकि विधानसभा चुनाव के दौरान उन पर दर्ज 38 आपराधिक मुकदमे लंबित थे। जबकि मात्र दो साल में ही मुकदमों की संख्या बढ़कर 58 हो गई है।

    नाम : अतुल

    पार्टी : समाजवादी पार्टी

    आयु : 40 वर्ष

    पिता : ज्ञानेंद्र

    डाक पता : ग्राम व पोस्ट गडीना, तहसील मवाना

    संपत्ति

    2 लाख : प्रत्याशी के पास नगद है।

    17.28 लाख : विभिन्न बैंकों में जमा है।

    60 ग्राम : सोना पत्नी के पास है।

    2.68 हेक्टेयर : कृषि योग्य भूमि हैं।

    2.78 करोड़ : प्रत्याशी के पास अचल संपत्ति

    5,000 वर्ग फीट का शास्त्रीनगर में मकान है।

    मकान की वर्तमान कीमत 1.60 करोड़ रुपये है।

    शास्त्रीनगर में आवासीय अपार्टमेंट हैं, कीमत 15 लाख है।

    20 लाख कीमत का शास्त्रीनगर में व्यापारिक प्रतिष्ठान है।

    शिक्षा

    भीमराव आंबेडकर डिग्री कालेज से स्नातक है।

    58 : प्रत्याशी पद दर्ज अभियोजन लंबित है।

    - मेडिकल थाने में एक मुकदमा गैंगस्टर की धाराओं में भी दर्ज है।

    - मेरठ के विभिन्न थानों के साथ ग्वालियर, हापुड़ व बागपत में भी मुकदमे दर्ज है।

    इसे भी पढ़ें: यूपी कांग्रेस में उठे बगावती सुर, इस हाई प्रोफाइल सीट पर प्रत्याशी बदलने की मांग; पार्टी आलाकमान तक पहुंची बात