Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेल में साहिल-मुस्कान को मिल रहा 'स्पेशल ट्रीटमेंट', सौरभ की मां के आरोपों ने चौंकाया; CM योगी से की ये मांग

    सौरभ हत्याकांड के आरोपी साहिल और मुस्कान को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीजेएम के सामने पेश किया गया। दो मिनट की पेशी के बाद उनका 15 अप्रैल तक रिमांड बढ़ा दिया गया। आमने-सामने आने के बाद भी दोनों बातचीत नहीं कर पाए । सौरभ के परिवार ने आरोप लगाया कि जेल प्रशासन लगातार दोनों की बात करा रहा है ।

    By sushil kumar Edited By: Aysha Sheikh Updated: Thu, 03 Apr 2025 02:47 PM (IST)
    Hero Image
    साहिल और मुस्कान - जागरण अर्काइव ।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। सौरभ हत्याकांड के आरोपितों साहिल-मुस्कान को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सीजेएम के समक्ष पेश किया गया। दो मिनट की पेशी के बाद उनका 15 अप्रैल तक रिमांड बढ़ा दिया गया। एक-दूसरे को देखकर दोनों की आंखों से आंसू छलक गए, लेकिन आमने-सामने आने के बाद भी वह बातचीत नहीं कर पाए। वहीं सौरभ के परिवार ने फिर आरोप लगाया कि जेल प्रशासन लगातार दोनों की बात करा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को 14 दिन का रिमांड पूरा होने पर जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मुस्कान और साहिल की सीजेएम के समक्ष पेशी कराई गई। जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि सुबह दोनों को कड़ी सुरक्षा में बैरक से निकालकर अन्य बंदियों के संग ही कांफ्रेंसिंग हाल में लाया गया। दोनों बातचीत करने की मांग कर रहे थे, लेकिन इसकी अनुमति नहीं दी गई।

    जेल में हो रही साहिल और मुस्कान की मदद

    सौरभ की मां रेणू ने सीएम पोर्टल पर जेल प्रशासन के खिलाफ शिकायत दर्ज की। उनका कहना है कि जेल प्रशासन साहिल और मुस्कान की मदद कर रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी जानकारी में आया है कि पेशी के दौरान दोनों की बातचीत तक कराई गई है। उन्हें अधिवक्ता भी मुहैया कराए गए। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी से मांग की है कि दोनों को अलग-अलग जेलों में शिफ्ट कर दिया जाए, ताकि जेल प्रशासन उनकी मदद नहीं कर सके।

    यह था मामला

    ब्रह्मपुरी निवासी मुस्कान रस्तोगी उर्फ सोभी ने 2016 में इंदिरानगर निवासी सौरभ से प्रेम विवाह किया था। 2019 में मुस्कान ने बेटी पीहू को जन्म दिया। इसी वर्ष मुस्कान की मुलाकात सहपाठी साहिल से हुई। साहिल की एंट्री होते ही मुस्कान और सौरभ में तलाक तक बात पहुंच गई।

    सौरभ मर्चेंट नेवी की नौकरी छोड़कर लंदन चला गया। साहिल-मुस्कान एक-दूसरे के करीब आ गए। 24 फरवरी को सौरभ लंदन से वापस आ गया। इसके बाद दोनों ने तीन मार्च की रात को सौरभ की बेरहमी से हत्या कर शव के टुकड़े ड्रम में डालकर उसमें सीमेंट घोलकर भर दिया। 17 मार्च को पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

    ये भी पढ़ें - 

    Meerut Murder Case: पेशी के दौरान एक-दूसरे को सामने देख मुस्कान-साहिल हुए भावुक, नहीं पूरी हो सकी ये इच्छा