Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut Murder Case: पेशी के दौरान एक-दूसरे को सामने देख मुस्कान-साहिल हुए भावुक, नहीं पूरी हो सकी ये इच्छा

    Saurabh Murder Case सौरभ हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और साहिल को जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। दोनों एक-दूसरे को देखकर भावुक हो गए। जेल प्रशासन ने उन्हें आपस में बात करने नहीं दिया। वहीं दोनों ने एक-दूसरे से बात करने के लिए जेल प्रशासन से अपील की थी। देशभर में छाए सौरभ हत्याकांड की अगली पेशी 15 अप्रैल को होगी।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Wed, 02 Apr 2025 03:13 PM (IST)
    Hero Image
    मुस्कान और साहिल की जेल से हुई पेशी, 15 अप्रैल की लगी डेट

    जागरण संवाददाता मेरठ। देश को हिला कर रख देने वाले सौरभ हत्याकांड के हत्यारोपित साहिल और मुस्कान की जेल में पेशी हुई। दो मिनट दोनों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीजेएम कोर्ट के सामने खड़े रहे। उसके बाद 15 अप्रैल की डेट लगा दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साहिल और मुस्कान ने जेल प्रशासन से आपस में बात करने की मांग रखी थी। बताया जाता है की जेल प्रशासन ने दोनों को बातचीत नहीं करने दी। बल्कि पेशी के दौरान दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने आकर भावुक हो गए थे।

    ब्रह्मपुरी निवासी मुस्कान रस्तोगी उर्फ सोभी ने 2016 में इंदिरानगर निवासी सौरभ से प्रेम विवाह किया था। 2019 में मुस्कान ने बेटी पीहू को जन्म दिया। इसी वर्ष मुस्कान की मुलाकात सहपाठी साहिल से हुई। मुस्कान और सौरभ के प्यार में साहिल की एंट्री होते ही बात तलाक तक पहुंच गई।

    बेरहमी से हुई थी सौरभ की हत्या

    सौरभ मर्चेंट नेवी की नौकरी छोड़कर लंदन चला गया। साहिल और मुस्कान एक-दूसरे के करीब आ गए। सौरभ के लंदन से वापस आने के बाद साहिल और मुस्कान ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। शव के टुकड़े कर ड्रम में रखकर सीमेंट से सील कर दिया। पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करते हुए दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया।

    बुधवार को दोनों का 14 दिनों का रिमांड पूरा होने जा रहा है। घटना बड़ी ही संवेदनशील है, पिछली बार कोर्ट में पेशी के दौरान दोनों पर अधिवक्ताओं ने हमला कर दिया था। इसलिए अदालत में दोनों को पेशी पर नहीं लाया गया। जेल के अंदर से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये दोनों की पेशी कराई गई। जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि दोनों को अलग-अलग बैरक से पेशी पर लाया गया था। कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दो मिनट की पेशी कर कर फिर बैरक ले जाया गया है।

    क्या है मेरठ कांड

    • मेरठ के ब्रह्मपुरी निवासी मुस्कान रस्तोगी उर्फ सोभी ने 2016 में इंद्रानगर निवासी सौरभ से लव मैर‍िज की थी।
    • 2019 में मुस्कान ने बेटी पीहू को जन्म दिया। इसी साल मुस्कान की मुलाकात सहपाठी साहिल से हुई।
    • मुस्कान और सौरभ के प्यार में साहिल की एंट्री होते ही बात तलाक तक पहुंच गई। सौरभ लंदन चला गया और साहिल और मुस्कान एक-दूसरे के करीब आ गए।
    • सौरभ के लंदन से वापस आने के बाद साहिल और मुस्कान ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। शव को ड्रम में रखकर सीमेंट से सील कर दिया।

    पुल‍िस की केस डायरी के मुख्‍य प्‍वॉइंट्स

    • हत्या के पीछे तांत्रिक क्रिया नहीं है।
    • प्रेम-प्रसंग के चलते ही साहिल और मुस्कान ने सौरभ की हत्‍या की।
    • मुस्‍कान, साह‍िल से शादी करने की ज‍िद पर अड़ी थी।
    • साह‍िल से शादी करने के ल‍िए ही मुस्‍कान ने सौरभ को रास्ते से हटाने का निर्णय लिया।
    • पहले भी मुस्कान और साहिल से घर से भाग चुके थे। तब तलाक तक नौबत आ गई थी।
    • इस हत्याकांड में साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी के अलावा कोई तीसरा शामिल नहीं था।

    इसे भी पढ़ें: VIDEO: साहब...पत्नी दे रही नीले ड्रम में भरने की धमकी, बोली- सीमेंट भी ले आई हूं; परेशान टीचर ने एसपी से लगाई गुहार