Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: साहब...पत्नी दे रही नीले ड्रम में भरने की धमकी, बोली- सीमेंट भी ले आई हूं; परेशान टीचर ने एसपी से लगाई गुहार

    उन्नाव में एक शिक्षक ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए एसपी से गुहार लगाई है। शिक्षक का आरोप है कि उसकी पत्नी की किसी और से नजदीकी है। विरोध करने पर वह उसे जूते से मारने को दौड़ती है। शिक्षक ने यह भी आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी ने उसे नीले ड्रम में भरने और सीमेंट लाकर रखने की धमकी दी है।

    By Mohit Pandey Edited By: Abhishek Pandey Updated: Wed, 02 Apr 2025 12:18 PM (IST)
    Hero Image
    साहब...पत्नी दे रही ड्रम में भरने की धमकी, बोली सीमेंट भी ले आई हूं

    जागरण संवाददाता, उन्नाव। मेरठ में सौरभ हत्याकांड के नीले ड्रम की हर जगह चर्चा है। इसी बीच सदर क्षेत्र के एक मुहल्ला के प्राइवेट विद्यालय के शिक्षक ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगा एसपी को तहरीर दी है। आरोप लगाया कि पत्नी की किसी और से नजदीकी है। वह चार-चार दिन घर से गायब रहती है। टाेकने पर जूते से मारने को दौड़ती है। उसने नीले ड्रम और बक्से में भरने व सीमेंट लाकर रखने की धमकी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षक ने धमकी का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया है। शिक्षक के अनुसार उसने पत्नी की प्रताड़ना के 139 वीडियो बनाकर अपने यू-ट्यूब अकाउंट पर डाले हैं।

    मासूम बेटे के साथ एसपी कार्यालय पहुंचा पीड़ित शिक्षक

    पीड़ित शिक्षक मंगलवार को अपने मासूम बेटे के साथ एसपी दीपक भूकर के कार्यालय पहुंचा। शिकायती पत्र देकर बताया कि वह पेशे से शिक्षक है। वर्ष 2013 में उसकी शादी हुई थी। पत्नी की किसी दूसरे युवक से नजदीकी है। जब उसने विरोध किया तो मारपीट की। घर के सदस्यों से गाली-गलाैज करती है। रविवार 31 मार्च को पत्नी ने ड्रम में भर देने व सीमेंट लाकर रखने की धमकी दी थी।

    शिक्षक ने बताया कि उसने धमकी का वीडियो भी बनाया है। पत्नी अक्सर उसे धमकी देती है। उसके साथ कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। एसपी दीपक भूकर ने महिला थाना प्रभारी रेखा सिंह को जांच के निर्देश दिए हैं।

    क्या है मेरठ कांड

    • मेरठ के ब्रह्मपुरी निवासी मुस्कान रस्तोगी उर्फ सोभी ने 2016 में इंद्रानगर निवासी सौरभ से लव मैर‍िज की थी।
    • 2019 में मुस्कान ने बेटी पीहू को जन्म दिया। इसी साल मुस्कान की मुलाकात सहपाठी साहिल से हुई।
    • मुस्कान और सौरभ के प्यार में साहिल की एंट्री होते ही बात तलाक तक पहुंच गई। सौरभ लंदन चला गया और साहिल और मुस्कान एक-दूसरे के करीब आ गए।
    • सौरभ के लंदन से वापस आने के बाद साहिल और मुस्कान ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। शव को ड्रम में रखकर सीमेंट से सील कर दिया।

    पुल‍िस की केस डायरी के मुख्‍य प्‍वॉइंट्स

    • हत्या के पीछे तांत्रिक क्रिया नहीं है।
    • प्रेम-प्रसंग के चलते ही साहिल और मुस्कान ने सौरभ की हत्‍या की।
    • मुस्‍कान, साह‍िल से शादी करने की ज‍िद पर अड़ी थी।
    • साह‍िल से शादी करने के ल‍िए ही मुस्‍कान ने सौरभ को रास्ते से हटाने का निर्णय लिया।
    • पहले भी मुस्कान और साहिल से घर से भाग चुके थे। तब तलाक तक नौबत आ गई थी।
    • इस हत्याकांड में साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी के अलावा कोई तीसरा शामिल नहीं था।

    इसे भी पढ़ें: इंजन-स्‍पीड से लेकर पहिए तक... बड़े बदलाव की तैयारी में भारतीय रेलवे; टॉयलेट सीट भी होगी चेंज