Saharanpur News: सहारनपुर में पेड़ काटने गए तीन लोगों की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मौत, एक गंभीर
Saharanpur News सहारनपुर में शनिवार को जंगल में पेड़ काटने के लिए गए तीन लोगों की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे से मौके पर ...और पढ़ें

सहारनपुर, जागरण संवाददाता। Saharanpur News सहारनपुर जिले के रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के गांव मदनूकी में गंगोह क्षेत्र के पेड़ काटने आए चार व्यक्ति हाईटेंशन लाइट की चपेट में आ गए। जिसमें तीन लोगों की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गईं। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस भी मौके पर पहुंची
घटना की सूचना गांव में फैलती लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र निम व एडीएम रजनीश मिश्रा मौके पर पहुंचे और विद्युत विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर मृतक के परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

नई बिजली लाइन का चल रहा काम
थाना क्षेत्र के गांव मदनूकी में गंगोह के गांव फतेहपुर खेड़ी के कुछ लोग महिपाल के खेत में पॉपुलर के पेड़ काटने आए थे। उसी खेत से 33 केवी की नई विद्युत लाइन का बनाने का कार्य चल रहा है। बिजली के तार जमीन से कुछ फुट की दूरी पर थे, फतेहपुर खेड़ी गांव के नौशाद 28 पुत्र दिलशाद, सद्दाम 28 पुत्र रुकमा , अजय 19 पुत्र रिशिपाल, आरिफ पुत्र खुर्शीद लाइन के नीचे को निकल रहे थे।
तारों पर अचानक दौड़ा करंट
इस दौरान नई लाइन के ऊपर से जा रही 11 हजार की लाइन पर करंट आ गया और उसे बनाई जा रही नई लाइन के तार टच हो गए। लाइन में आए करंट ने सभी को अपनी ओर खींच लिया जिससे नौशाद, सद्दाम और अजय की मौके पर ही मौत हो गई, आरिफ गंभीर रूप से घायल हो गया।
बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे
घटना को देख इनके साथ अन्य आएं लोग गांव की और दौड़े। गांव से ग्रामीणों के मौके पर आने पर हाईटेंशन लाइन के ऊपर जा रही 11 की लाइन के करंट को बंद कराया। तीन व्यक्तियों की मौत की सूचना पर ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। फतेहपुर खेड़ी के गांव के काफी लोग मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
यह रखी गई मांग
पुलिस ने शवों को उठाने की बात कही तो मृतक के गांव के लोग बिगड़ गए और मौके पर प्रशासन के उच्च अधिकारियों रेलवे विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग की। मौके पर एडीएम रजनीश मिश्रा, सीओ अरविंद सिंह पुंडीर,तहसीलदार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की। ग्रामीण विद्युत अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे।
ग्रामीणों को समझाया गया
सूचना मिलने पर रामपुर मनिहारान विधानसभा के भाजपा विधायक देवेंद्र निम मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को समझाया तथा मृतक के परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया और प्रशासन व विद्युत अधिकारियों से बातचीत की। अफसरों की ग्रामीणों के साथ काफी देरतक बातचीत जारी रही।
पांच-पांच लाख रुपए का मुआवजा
बाद में विधायक देवेंद्र निम ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए का मुआवजा दिलाने की घोषणा की तथा घायल का इलाज विधुत विभाग द्वारा कराया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।