Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rojgar Mela 2023: अगर चाहते हैं नौकरी तो इस जगह लगेगा आज रोजगार मेला, डॉक्यूमेंट्स लेकर फटाफट हो जाएं रवाना

    By Rajendra SharmaEdited By: Prince Sharma
    Updated: Mon, 04 Dec 2023 06:30 AM (IST)

    Rojgar Mela 2023 शशि भूषण उपाध्याय ने इस संबंध में बताया कि मेले का आयोजन आज सुबह दस बजे से शुरू हो जाएगा। वहीं किसी कारणवश यदि अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएं वे सेवायोजन विभाग की वेबसाइट Sewayojan.up.nic.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। मेले में आने वाले अभ्यर्थियों के लिए जरूरी है कि वह अपने अपडेटे रिज्यूम रजिस्ट्रेशन कार्ड तथा अपने सभी जरूरी एवं शैक्षणिक दस्तावेज लेकर पहुंचे।

    Hero Image
    सुबह 10 बज से मेला शुरू हो जाएगा, सभी प्रक्रिया मुफ्त होंगी।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। कचहरी परिसर स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर में सोमवार को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। सहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय शशि भूषण उपाध्याय ने बताया कि यह मेला सुबह 10 बजे से शुरू होगा। उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा कि मेले में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे। मेले में कई निजी कंपनियां आकर अभ्यर्थियों का चयन करेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शशि भूषण उपाध्याय ने इस संबंध में बताया कि मेले का आयोजन आज सुबह दस बजे से शुरू हो जाएगा। वहीं किसी कारणवश यदि  अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएं वे सेवायोजन विभाग की वेबसाइट Sewayojan.up.nic.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं।

    इन डॉक्यूमेंट्स के साथ मेले में पहुंचे अभ्यर्थी

    मेले में आने वाले अभ्यर्थियों के लिए जरूरी है कि वह अपने अपडेटे रिज्यूम, रजिस्ट्रेशन कार्ड तथा अपने सभी जरूरी एवं शैक्षणिक दस्तावेज लेकर पहुंचे तथा वे उपयुक्त एवं फॉर्मल ड्रेस में पहुंचेंगे तो आकर्षण की दृष्टि से यह उचित लगेगा। सुबह 10 बज से मेला शुरू हो जाएगा, सभी प्रक्रिया मुफ्त होंगी। इसमें किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा।

    यह भी पढ़ें- UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश में तीन आईएएस अधिकारियों के तबादले, प्रतीक्षारत विमल कुमार को मिली पोस्टिंग

    यह भी पढ़ें- Election Results: भाजपा की जीत के पीछे का बड़ा कारण है सीएम योगी का यह काम, पार्टी पहले ही समझ गई थी खूबी