Move to Jagran APP

Election Results: भाजपा की जीत के पीछे का बड़ा कारण है सीएम योगी का यह काम, पार्टी पहले ही समझ गई थी खूबी

हिंदुत्व को लेकर अपनी आग्रही और आक्रामक छवि के लिए मशहूर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मध्य प्रदेश राजस्थान छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधान सभा चुनावों में भाजपा की जीत के सूत्रधार बने। इन चारों राज्यों में योगी के जबरदस्त आकर्षण के कारण ही भाजपा ने उन्हें स्टार प्रचारकों की अपनी सूची में स्थान दिया था। नवंबर में योगी ने चार राज्यों में ताबड़तोड़ चुनावी दौरे कर रैलियों का अर्धशतक बनाया।

By Rajeev DixitEdited By: Shivam YadavPublished: Sun, 03 Dec 2023 11:09 PM (IST)Updated: Sun, 03 Dec 2023 11:09 PM (IST)
तीन राज्यों में भाजपा की जीत के योगी भी रहे सूत्रधार।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। हिंदुत्व को लेकर अपनी आग्रही और आक्रामक छवि के लिए मशहूर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधान सभा चुनावों में भाजपा की जीत के सूत्रधार बने। 

loksabha election banner

इन चारों राज्यों में योगी के जबरदस्त आकर्षण के कारण ही भाजपा ने उन्हें स्टार प्रचारकों की अपनी सूची में स्थान दिया था। बीते नवंबर माह में योगी ने 15 दिनों में इन चार राज्यों में ताबड़तोड़ चुनावी दौरे कर रैलियों का अर्धशतक बनाया।

कमल ने किया कमाल

योगी ने इन चार प्रदेशों में 57 रैलियां/रोड शो कर भाजपा के 92 प्रत्याशियों के लिए जनसमर्थन जुटाया जिनमें से 40 उम्मीदवारों ने विरोधियों को आसमान दिखाया।

मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार की वापसी में योगी का बड़ा योगदान रहा। योगी ने मध्य प्रदेश में चार दिन में 16 रैलियां कर 29 प्रत्याशियों के लिए कमल खिलाने की अपील की थी। चुनाव परिणाम आया तो 22 सीटों पर कमल ने कमाल कर दिया।

राजस्थान में योगी की मशक्कत

मरुभूमि राजस्थान में भाजपा की उम्मीदों का कमल खिलाने के लिए भी योगी ने खूब मशक्कत की। राजस्थान की सत्ता में भाजपा की वापसी के उद्देश्य ने योगी ने वहां पार्टी के 39 प्रत्याशियों के लिए जनसमर्थन जुटाया। इनमें से 15 प्रत्याशियों के सिर जीत का सेहरा बंधा। 

छत्तीसगढ़ में विजय के सहायक बने योगी

छत्तीसगढ़ में भी योगी का आभामंडल भाजपा की विजय में सहायक रहा। यहां की नौ सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के लिए योगी जनता के बीच गए जिनमें से चार उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की। तेलंगाना में भी योगी का जादू चला। यहां की जिस सीरपुट सीट से योगी ने दक्षिण के इस राज्य में अपने प्रचार अभियान का आगाज किया था, वह भाजपा की झोली में जा गिरी। 

सबसे चर्चित चेहरा बने योगी

तेलंगाना की सीरपुर सीट से भाजपा की डॉ. पलवई हरीश बाबू ने जीत का परचम लहराया तो और घोषा महाल से टी. राजा सिंह विजयी हुए। तीन राज्यों में भाजपा की जीत में उत्तर प्रदेश का सबसे चर्चित चेहरा तो निसंदेह योगी थे, लेकिन मध्य प्रदेश और राजस्थान में मिली विजय के लिए उनकी सरकार के मंत्रियों और उत्तर प्रदेश भाजपा के पदाधिकारियों ने भी खूब पसीना बहाया।

यह भी पढ़ें: UP News: सीएम योगी ने दी कर्तव्य निभाने की नसीहत, कहा- सिर्फ ट्यूबवेल चालू-बंद करना आपका काम नहीं

यह भी पढ़ें: UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश में तीन आईएएस अधिकारियों के तबादले, प्रतीक्षारत विमल कुमार को मिली पोस्टिंग 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.