Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Election Results: भाजपा की जीत के पीछे का बड़ा कारण है सीएम योगी का यह काम, पार्टी पहले ही समझ गई थी खूबी

    By Rajeev DixitEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Sun, 03 Dec 2023 11:09 PM (IST)

    हिंदुत्व को लेकर अपनी आग्रही और आक्रामक छवि के लिए मशहूर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मध्य प्रदेश राजस्थान छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधान सभा चुनावों में भाजपा की जीत के सूत्रधार बने। इन चारों राज्यों में योगी के जबरदस्त आकर्षण के कारण ही भाजपा ने उन्हें स्टार प्रचारकों की अपनी सूची में स्थान दिया था। नवंबर में योगी ने चार राज्यों में ताबड़तोड़ चुनावी दौरे कर रैलियों का अर्धशतक बनाया।

    Hero Image
    तीन राज्यों में भाजपा की जीत के योगी भी रहे सूत्रधार।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। हिंदुत्व को लेकर अपनी आग्रही और आक्रामक छवि के लिए मशहूर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधान सभा चुनावों में भाजपा की जीत के सूत्रधार बने। 

    इन चारों राज्यों में योगी के जबरदस्त आकर्षण के कारण ही भाजपा ने उन्हें स्टार प्रचारकों की अपनी सूची में स्थान दिया था। बीते नवंबर माह में योगी ने 15 दिनों में इन चार राज्यों में ताबड़तोड़ चुनावी दौरे कर रैलियों का अर्धशतक बनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमल ने किया कमाल

    योगी ने इन चार प्रदेशों में 57 रैलियां/रोड शो कर भाजपा के 92 प्रत्याशियों के लिए जनसमर्थन जुटाया जिनमें से 40 उम्मीदवारों ने विरोधियों को आसमान दिखाया।

    मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार की वापसी में योगी का बड़ा योगदान रहा। योगी ने मध्य प्रदेश में चार दिन में 16 रैलियां कर 29 प्रत्याशियों के लिए कमल खिलाने की अपील की थी। चुनाव परिणाम आया तो 22 सीटों पर कमल ने कमाल कर दिया।

    राजस्थान में योगी की मशक्कत

    मरुभूमि राजस्थान में भाजपा की उम्मीदों का कमल खिलाने के लिए भी योगी ने खूब मशक्कत की। राजस्थान की सत्ता में भाजपा की वापसी के उद्देश्य ने योगी ने वहां पार्टी के 39 प्रत्याशियों के लिए जनसमर्थन जुटाया। इनमें से 15 प्रत्याशियों के सिर जीत का सेहरा बंधा। 

    छत्तीसगढ़ में विजय के सहायक बने योगी

    छत्तीसगढ़ में भी योगी का आभामंडल भाजपा की विजय में सहायक रहा। यहां की नौ सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के लिए योगी जनता के बीच गए जिनमें से चार उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की। तेलंगाना में भी योगी का जादू चला। यहां की जिस सीरपुट सीट से योगी ने दक्षिण के इस राज्य में अपने प्रचार अभियान का आगाज किया था, वह भाजपा की झोली में जा गिरी। 

    सबसे चर्चित चेहरा बने योगी

    तेलंगाना की सीरपुर सीट से भाजपा की डॉ. पलवई हरीश बाबू ने जीत का परचम लहराया तो और घोषा महाल से टी. राजा सिंह विजयी हुए। तीन राज्यों में भाजपा की जीत में उत्तर प्रदेश का सबसे चर्चित चेहरा तो निसंदेह योगी थे, लेकिन मध्य प्रदेश और राजस्थान में मिली विजय के लिए उनकी सरकार के मंत्रियों और उत्तर प्रदेश भाजपा के पदाधिकारियों ने भी खूब पसीना बहाया।

    यह भी पढ़ें: UP News: सीएम योगी ने दी कर्तव्य निभाने की नसीहत, कहा- सिर्फ ट्यूबवेल चालू-बंद करना आपका काम नहीं

    यह भी पढ़ें: UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश में तीन आईएएस अधिकारियों के तबादले, प्रतीक्षारत विमल कुमार को मिली पोस्टिंग